जयपुर. राजधानी की गलता गेट थाना पुलिस ने लापता युवती को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है. लॉकडाउन के बीच लापता हुई युवती को पुलिस ने 24 घंटे में बरामद कर लिया है. युवती प्रेमी के साथ शादी करने के लिए घर से फरार हुई थी. पुलिस ने युवती को आगरा से खोजा गया गया.
बता दें कि युवती के परिजनों ने गलता गेट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. लॉकडाउन में वर्क लोड होने के बावजूद भी पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर लोकेशन ट्रेस कर युवती को 24 घंटे में ढूंढ निकाला. गलता गेट थाना अधिकारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
ये पढ़ेंः स्वास्थ्यकर्मियों की तरह ही सफाई कर्मचारियों का भी 50 लाख का बीमा करें सरकार: कालीचरण सराफ
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि गलता गेट थाना में परिजनों ने युवती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता, एसीपी रामगंज राजेंद्र सिंह और गलता गेट थाना अधिकारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की टीम ने तकनीकी विश्लेषण कर लॉकडाउन के दौरान विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए गुमशुदा युवती को धनौली आगरा, उत्तर प्रदेश से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. पुलिस की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. ताकि कोरोनावायरस की जंग को जीता जा सके. पुलिस कोरोना की जंग में अपनी ड्यूटी निभा रही है. साथ ही थाने में आने वाले मामलों पर भी कार्रवाई कर रही है.