जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से चल रही जंग में जुटे चिकित्सा कर्मियों की तरह ही इस संकट के समय सफाई कार्यो में जुटे सफाई कर्मचारियों का भी 50 लाख रुपये का बीमा कराए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. भाजपा विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री रहे कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर यह मांग की है.
ये पढ़ेंः जयपुर: लॉकडाउन के बावजूद बैंकों में भारी भीड़, जनधन खाते से राशि निकालने पहुंच रहे लोग
कालीचरण सराफ ने अपने पत्र में लिखा है कि सफाई कर्मचारी कोरोना से इस जंग में अपने स्वास्थ्य और जीवन सुरक्षा की चिंता न करते हुए दिन-रात विभिन्न स्थानों और क्षेत्र में कार्यरत है, जो इस जंग में एक योद्धा के समान है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि अपनी जान की परवाह किए बगैर काम करने वाले इन सफाई कर्मचारियों का भी पुलिस और चिकित्सा कर्मियों की तरह ही बीमा कराया जाए.
ये पढ़ेंः राज्यपाल ने मुंह पर रूमाल बांध कर दिया कोरोना से बचाव का संदेश, कहा- सुरक्षा का रखें पूरा ध्यान
सराफ ने इस दौरान यह भी लिखा कि यह बीमा ना केवल सरकारी सफाई कर्मचारियों का हो बल्कि संविदा पर तैनात और प्राइवेट सफाई कर्मियों का भी कराया जाना चाहिए. जिससे कोविड-19 से लड़ाई में सफाई कार्यो के जरिए सेवा में जुटे इन सफाई कर्मचारियों का मनोबल भी ऊंचा रहे.