जयपुर. ब्रह्मपुरी थाना एसएचओ भारत सिंह राठौड़ के साथ पुलिस स्टाफ में ब्रह्मपुरी थाना इलाके में आमेर रोड पर फुटपाथ पर सोने वाले गरीब और बेसहारा लोगों को निशुल्क कंबल वितरित किए. ताकि इस तेज कड़ाके की ठंड में बेसहारा लोगों के जीवन की रक्षा हो सके. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस की ओर से करीब 70 से ज्यादा आवास विहीन लोगों को कंबल वितरित किए गए. कंबल पाकर गरीब बेसहारा लोगों ने पुलिस का आभार जताया.
राजधानी जयपुर में इन दिनों तेज कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में फुटपाथ पर रहने वाले बेसहारा लोगों के लिए ठंड मुसीबत बनी हुई है. लोगों की सहायता के लिए पुलिस की ओर से कंबल वितरित किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः जयपुरः शातिर बदमाश इमरान पाइप गिरफ्तार, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
राजस्थान पुलिस के डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने सभी थाना अधिकारियों से आह्वान किया है, कि इस नए साल पर बेघर लोगों की मदद करने का संकल्प लें. हमारे घरों में मौजूद अतिरिक्त ऊनी वस्त्र कंबल या फिर बाजार से खरीद कर कंबल आवास विहीन नागरिकों को वितरित करें और नए साल की खुशियों को साझा करें. नववर्ष के अवसर पर इस पुनीत कार्य में पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य भी शामिल हो सकते हैं.