जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा विधायक बाड़ाबंदी से निकलकर कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा पहुंचे. जहां रिसॉर्ट से लेकर विधानसभा तक पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की अलग-अलग बटालियन तैनात है.
राज्यसभा के लिए मतदान करने सुबह 9 बजे जब कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों से भरी बसें एक-एक करके अपने रिसॉर्ट से निकली, तो चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मोर्चा संभाले नजर आए. जहां रिसॉर्ट से लेकर विधानसभा तक बसों को पुलिस एक्सकोर्ट करती नजर आई.
पढ़ेंः राज्यसभा का 'रण': शुक्रवार सुबह होगा मतदान, शाम को आएंगे परिणाम
पुलिस कमिश्नरेट जयपुर के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस रैंक के अधिकारी और एक हजार से ज्यादा अलग-अलग बटालियन के जवान विधायकों की सुरक्षा में लगे है. वहीं विधानसभा के बाहर अभेद सुरक्षा चक्र में कुछ वर्दी में तो कुछ सिविल ड्रेस में जवान तैनात है.
जहां सिर्फ पासधारियों को ही विधानसभा के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. जहां उनको भी त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे से होकर प्रवेश मिल रहा है. विधानसभा के मुख्य गेट पर मल्टी सेंसर डिटेक्टर से सभी की चैकिंग की जा रही है.
पढ़ेंः राज्यसभा 'रण': कांग्रेस विधायकों में आपसी मतभेद नहीं, दोनों प्रत्याशी जीतेंगे- टीएस सिंह देव
वहीं बाहर सुरक्षा की दृष्टि से व्रज वाहन, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी तैनात की गई है. जिससे कोई अनहोनी हो तो उससे निपटा जा सके. वहीं शहर के कई हिस्सो में ट्रैफिक रुट को भी डाइवर्ट किया गया है. जिससे किसी वाहन चालक को परेशानी ना हो.