जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त है. यही वजह है कि पुलिस ने मुख्यत सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने वाले 50,000 से अधिक, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले 360 से अधिक और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वाले 38,000 से अधिक व्यक्तियों के चालान किये गये हैं. साथ ही सावर्जनिक स्थलों पर शराब का सेवन करते 130 से अधिक और गुटखा-तंबाकू का सेवन करते 200 से अधिक नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
महानिदेशक पुलिस अपराध भगवान लाल सोनी ने बताया कि निषेधाज्ञा और एकांतवास मापदंडों का उल्लंघन करने पर 3436 एफआईआर दर्जकर अब तक करीब 7000 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं निषेधाज्ञा और एमवी एक्ट के तहत चालान कर सवा 4 लाख 60 हजार वाहनों का चालान और 1 लाख 43 हजार वाहनों को जब्त किया गया. इसके साथ ही 8 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना भी वसूल किया जा चुका है.
पढ़ेंः जयपुर: 24 घंटे नो एंट्री को लेकर ट्रांसपोर्टर्स और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग
उन्होंने बताया कि राजस्थान में 19 हजार 205 लोगों को CRPC के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोपी में गिरफ्तार किया गया. वहीं सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में राजस्थान पुलिस की टीम लगातार नजर बनाए हुए है. यही वजह है कि पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 216 मुकदमे दर्ज कर 298 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है. साथ ही 222 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कालाबाजारी करने वालों लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है.
पढ़ेंः LED टीवी विज्ञापन ठगी के शिकार हुए लोगों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी करते पाए गए दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 133 मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 95 हजार व्यक्तियों का चालान कर 1 करोड़ 73 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला किया गया है.