जयपुर. पुलिस मुख्यालय की ओर से आयोजित कराई गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को Answer Key पर आपत्ति दर्ज कराने का एक अंतिम मौका दिया गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से पहले 12 नवंबर की देर रात आंसर की (Answer Key) जारी करने के बाद 15 नवंबर तक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आपत्ति मांगी गई थी.
दीपावली के त्योहार के कारण अनेक अभ्यर्थी ऑनलाइन आपत्ति दर्ज नहीं करा सके, तो वहीं सर्वर डाउन होने के कारण भी अनेक अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आपत्ति दर्ज नहीं करवाई जा सकी. इसकी शिकायत अभ्यर्थियों की ओर से पुलिस मुख्यालय में की गई है.
दीपावली के त्योहार और सर्वर डाउन होने के कारण पुलिस मुख्यालय ने एक बार फिर से अभ्यर्थियों को आंसर-की (Answer Key) पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने का एक अंतिम मौका दिया है. अब अभ्यर्थी 18 नवंबर देर रात 12 बजे तक आंसर-की (Answer Key) पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.
पुलिस मुख्यालय को 15 नवंबर तक अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन दर्ज कराई गई 15,000 आपत्तियां प्राप्त हुई है. विशेषज्ञों के पैनल की ओर से आपत्तियों का विश्लेषण किया जाएगा और फिर उसके बाद ही भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण की शुरुआत की जाएगी.
गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय की ओर से 6, 7 और 8 नवंबर को आयोजित करवाई गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 में 17 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. परीक्षा 5438 पदों के लिए आयोजित करवाई गई और परीक्षा के 4 दिन बाद ही पुलिस मुख्यालय की तरफ से आंसर-की जारी करते हुए उस पर अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आपत्ति मांगी गई.