जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले में असामाजिक तत्व की ओर से चोरी छिपे रहने की सूचना मिलने पर एसीपी मानसरोवर संजीव चौधरी के सुपर विज़न में एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन में मुहाना, शिप्रा पथ और मानसरोवर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए विभिन्न अपार्टमेंट में सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने 9 पुरुष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया. वहीं चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जितेंद्र चौधरी के पास से पांच तलवार बरामद की गई. जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया.
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि मुहाना थाना क्षेत्र में दूसरे शहरों से आकर कुछ संदिग्ध लोग छिपकर निवास कर रहे हैं जो जयपुर शहर में विभिन्न आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. सूचना पर पुलिस की ओऱ से इस सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किए गए संदिग्ध महिला व पुरुष लंबे समय से खाली पड़े अपार्टमेंट में छिपकर निवास कर रहे थे.
पढ़ें- केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में नहीं करेगी कमी तो होगा 'चक्का जाम'...
साथ ही उनके पास है किसी भी तरह के कोई पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद नहीं हुए जिसके चलते उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है, पूछताछ में अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.