जयपुर. राजधानी में बीते 15 दिनों में एटीएम लूट और प्रयास के 3 मामले सामने आए है. मुहाना इलाके में एटीएम से लाखों रुपए की लूट हुई तो वहीं विद्याधरनगर और करधनी इलाके में एटीएम लूट का प्रयास हुआ. महज 15 दिन में जयपुर में तीन एटीएम को निशाना बनाना बैंक प्रबंधन पर सवाल खड़े करता हैं.
गनीमत रही की पुलिस की मुस्तैदी के चलते 2 वारदातें तो टल गई. लेकिन आगे ऐसी वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी और गश्त बढ़ाई है. बताया जा रहा है कि बैंक प्रबंधन की घोर लापरवाही के चलते वारदात बढ़ रही हैं. कई ATM मशीनों पर लगे सायरन काम नहीं कर रहें तो कहीं सीसीटीवी बंद पड़े हैं. यहां तक की पर्याप्त सुरक्षा कर्मी भी एटीएम की सुरक्षा में नहीं हैं. ऐसे में बदमाशों के लिए एटीएम लूटना सबसे आसान बन जाता है.
पढ़ेंः प्रताप नगर, मानसरोवर और नायला की चौपाटियों में पर्यटकों को मिलेगा देसी स्वाद
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि, अब सभी बैंक अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की जाएगी. जिसमें ATM की सुरक्षा व्यवस्था और तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए आवश्यक गाइडलाइंस तैयार करेंगे. जिसमें पुलिस की भूमिका और बैंक प्रबंधन की जिम्मेदारी को लेकर मंथन होगा. साथ ही सीसीटीवी और सायरन की बराबर मॉनिटरिंग होगी. क्योंकि अनलॉक-1 के बाद हुई ATM लूटने की वारदातों को वो अपराधी अंजाम दे रहे हैं जो एक्सपर्ट नहीं है. ऐसे में साफ है की यदि वहां पर पर्याप्त सुरक्षा हो तो ऐसी वारदातों पर लगाम जरूर लगेगा.