जयपुर. राजधानी में हथियारबंद बदमाशों ने डकैती और लूट की दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. इन वारदातों के 24 घंटे से भी अधिक बीत जाने के बाद पुलिस अब तक बदमाशों का सुराग तक नहीं जुटा सकी है. बदमाशों की जानकारी हाथ लगाने के लिए जयपुर पुलिस आसपास के जिलों की पुलिस से मदद मांग रही है.
राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय जयपुर में बिल्कुल भी सार्थक होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. राजधानी जयपुर में इन दिनों गुंडाराज कायम है और बदमाशों ने जमकर उत्पात मचा रखा है. वहीं दूसरी ओर जयपुर पुलिस हाथ पर हाथ धरे हुए बैठी हुई है. राजधानी जयपुर में बदमाश जयपुर पुलिस को खुली चुनौती देने में लगे हुए हैं. राजधानी जयपुर में महज 5 घंटे के अंतराल में डकैती और लूट की दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया और वारदात के 24 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद पुलिस अब तक बदमाशों का सुराग ही तलाश रही है.
यह भी पढ़ें. जयपुर में रंगदारी देने से इंकार करने पर फायरिंग, बदमाशों ने पुलिस के सामने फोन कर गेस्ट हाउस संचालक को दी धमकी
राजधानी के चौमूं थाना इलाके में बदमाशों ने रविवार दोपहर तकरीबन 3 बजे एक ज्वेलरी शोरूम में घुसकर चाचा-भतीजे को बंधक बना डकैती की थी. जहां 5 नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के दम पर करोड़ों रुपए के सोने चांदी के जेवरात लूट लिए. वहीं देर शाम 8 बजे श्याम नगर थाना इलाके में पेप्सिको कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट पर फायरिंग कर बाइक सवार 2 बदमाशों ने 8 लाख रुपए से भरा हुआ बैग लूटा.
ताज्जुब की बात यह है कि दोनों वारदातों के सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद भी पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी है. वहीं लगातार हो रही इस तरह की वारदातों से स्थानीय लोगों और स्थानीय व्यापारियों में काफी रोष देखने को मिल रहा है.