जयपुर. थाना प्रभारी गलता गेट सतीश चंद ने बताया कि बीती रात को 6 युवक इलाके में घूम रहे थे. इस दौरान नशा करने की बात को लेकर सभी में झगड़ा हो गया. इसके बाद फरमान, इरफान और सोहेल ने बिलाल, आदिल और रियान पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के दौरान रियान मौके से भाग गया.
वहीं, बिलाल की चाकू लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. घटना में मोहम्मद आदिल घायल हो गया. पुलिस ने मृतक बिलाल के भाई नासिर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया और तुरंत कार्रवाई करते हुए रेवड़ो की कोठी निवासी आरोपी फरमान, इरफान और सोहेल को गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी नॉर्थ पारिस देशमुख ने बताया घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद लोगों से पूछताछ की गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. जांच के बाद 12 घंटे में तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें : बंदी बनेंगे आत्मनिर्भर : सेवर जेल परिसर में संचालित किया जाएगा पेट्रोल पंप, बंदियों को मिलेगा रोजगार
जांच में सामने आया कि घटना से जूड़े सभी लोग नशे के आदि है जो कि आये दिन स्मेक की लत को पूरा करने के लिए झगड़ा करते थे. मृतक बिलाल को दो महीने पहले ही गलता गेट पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. जमानत पर बाहर आकर बिलाल फिर से नशा करने लगा था. गलता गेट पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है.