ETV Bharat / city

जयपुर में 2 शातिर चेन स्नेचर गिरफ्तार, 24 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की एक स्पेशल टीम ने चेन स्नेचिंग की वारदात करने के मामले में 2 शातिर बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल की है. दोनों के कब्जे से एक चेन और चोरी की दो बाइक बरामद की गई है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने चेन स्नेचिंग की 24 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.

चेन स्नेचिंग, बदमाश गिरफ्तार, Jaipur News
जयपुर में शातिर चेन स्नेचर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 6:21 PM IST

जयपुर. अनलॉक के बाद राजधानी में बढ़ी चेन स्नेचिंग की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए और जिन स्थानों पर चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी, उसके आस-पास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर 2 शातिर बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल की है. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों शातिर बदमाश ज्योति नगर थाना इलाके की कठपुतली नगर के कच्ची बस्ती के रहने वाले हैं.

जयपुर में शातिर चेन स्नेचर गिरफ्तार

पढ़ें: अलवर में 4 बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार, लूट की वारदात को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अजय पाल लांबा ने बताया कि अनलॉक के बाद राजधानी जयपुर में सुबह के वक्त चेन स्नेचिंग की वारदातें लगातार बढ़ने लगी. राजधानी के साउथ जिले में चेन स्नेचिंग की सर्वाधिक वारदातें हो रहीं थी, जिसे देखते हुए साउथ जिले में एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा के सुपरविजन में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने मुखबिर से सूचना पाकर और घटनास्थल के आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: सीकर: नीमकाथाना पुलिस ने शातिर बदमाश को देसी कट्टे के साथ पकड़ा

पुलिस ने नौशाद खान उर्फ छोटू और विष्णु पवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक चेन और चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने चेन स्नेचिंग की 24 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. इसके साथ ही वाहन चोरी की 2 वारदातों को करना भी कबूला है. आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है. पूछताछ में कुछ अन्य खुलासे होने की भी संभावना है.

जयपुर. अनलॉक के बाद राजधानी में बढ़ी चेन स्नेचिंग की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए और जिन स्थानों पर चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी, उसके आस-पास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर 2 शातिर बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल की है. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों शातिर बदमाश ज्योति नगर थाना इलाके की कठपुतली नगर के कच्ची बस्ती के रहने वाले हैं.

जयपुर में शातिर चेन स्नेचर गिरफ्तार

पढ़ें: अलवर में 4 बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार, लूट की वारदात को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अजय पाल लांबा ने बताया कि अनलॉक के बाद राजधानी जयपुर में सुबह के वक्त चेन स्नेचिंग की वारदातें लगातार बढ़ने लगी. राजधानी के साउथ जिले में चेन स्नेचिंग की सर्वाधिक वारदातें हो रहीं थी, जिसे देखते हुए साउथ जिले में एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा के सुपरविजन में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने मुखबिर से सूचना पाकर और घटनास्थल के आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: सीकर: नीमकाथाना पुलिस ने शातिर बदमाश को देसी कट्टे के साथ पकड़ा

पुलिस ने नौशाद खान उर्फ छोटू और विष्णु पवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक चेन और चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने चेन स्नेचिंग की 24 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. इसके साथ ही वाहन चोरी की 2 वारदातों को करना भी कबूला है. आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है. पूछताछ में कुछ अन्य खुलासे होने की भी संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.