जयपुर. राजधानी की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके चलते पुलिस ने वाहन चोरी करने वाली गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से चोरी के दो वाहन भी बरामद किए हैं.
बता दें कि पुलिस ने वाहन चोरी की गैंग में शामिल प्रमोद मीणा, राहुल मीणा और रूप सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं पूछताछ में आरोपियों ने 1 दर्जन से अधिक वाहन चुराने की वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूली है.
दरअसल, जवाहर सर्किल इलाके में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन कर गौरव टावर के आसपास तैनात किया. जहां पुलिसकर्मी सादा वस्त्रों में संदिग्धों पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए थे और इसी दौरान वाहन चोर गिरोह के तीनों शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
यह भी पढे़ं : प्रदेश भर में 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
बता दें कि गैंग के सदस्य गौरव टावर के पास पार्किंग से वाहन चुराने की फिराक में घूम रहे थे और इसी दौरान पुलिस ने तीनों को दबोच लिया. पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई,जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अनेक वारदातों पर से पर्दा उठने की संभावना है.