जयपुर. राजधानी में एक महिला से दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपायुक्त दक्षिण मनोज कुमार के अनुसार, 8 अगस्त को पीड़िता के पति ने सांगानेर सदर पर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया गया है कि 7 अगस्त को रात में उसने अपने भांजे के साथ बैठकर शराब पी रहा था.
उनका कहना है कि शराब के नशे में मेरा भांजा उसको उसके कमरे पर छोड़ने के लिए आया था. साथ ही नशे की हालत में होने के कारण उसे नींद आ गई. जिसके बाद उसके भांजे ने मेरी पत्नी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
इस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. जिसके बाद प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त अर्जुनराम चौधरी के सुपरविजन में सांगानेर सदर थानाधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
पढ़ें: धौलपुर: पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शराब कारखाने का किया भांडाफोड़, भारी मात्रा में शराब बरामद
जिसके बाद टीम ने मामले में पीड़िता से पूछताछ कर उसका मेडिकल करवाया. जिसके बाद मिले इनपुट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल आरोपी से पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है.
इसके अलावा धारा 299 सीआरपीसी में पेंडिंग प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करते हुए एक अन्य प्रकरण में पिछले 25 साल से फरार स्थाई वारंटी 56 वर्षीय ब्रजमोहन राणा निवासी खेड़ा वजीराबाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय में पेश किया गया है.