जयपुर. जिले के रामनगरिया थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने हथियारों की सप्लाई करने वाले और हथियार खरीदने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया (Police arrested 6 miscreants supplying arms) है. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी बदमाश विद्यार्थी हैं. जिन्हें उनके मां-बाप ने पढ़ने के लिए गांव से शहर भेजा था और शहर में ज्यादा रुपए कमाने के चक्कर में बदमाशों ने गिरोह बनाकर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की. जिसके लिए बदमाशों ने हथियार मंगवाए. लेकिन बदमाश किसी तरह की वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही पूरा गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
बदमाशों से 4 हथियार और कारतूस बरामद: डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह ने बताया कि पुलिस को इलाके में करौली की एक गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने सूचना को डेवलप कर कार्रवाई को अंजाम देते हुए 6 बदमाशों को हथियारों के साथ दबोच लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए सभी बदमाश करौली के रहने वाले हैं. जिनकी उम्र 19 से 23 साल के बीच में है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रधान मीणा, युवराज मीणा, रविंद्र कुमार मीणा, मलकेश मीणा, राजेश मीणा और सचिन मीणा को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस ने एक देसी पिस्टल, तीन देसी कट्टे और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस की ओर से की गई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि बदमाश रविंद्र कुमार और युवराज मीणा ने अपने साथी प्रधान मीणा, मलकेश मीणा, राजेश मीणा व सचिन मीणा से अवैध हथियार मंगवाए थे और सभी मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. जिस पर 20 पुलिसकर्मियों की स्पेशल टीम बनाकर बदमाशों को दबोचा गया है. फिलहाल बदमाश हथियार कहां से लाए थे और किस वारदात में हथियारों का प्रयोग किया जाना था इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. गिरफ्त में आए बदमाशों में से मलकेश मीणा का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड पाया गया है, जो हथियारों की सप्लाई करने के प्रकरण में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है.