जयपुर. पुलिस कमिश्नर जयपुर की ईस्ट जिले की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर आरोपी चंद्रभान बैंसला को आखिरकार दबोच लिया है. आरोपी चंद्रभान पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. शातिर आरोपी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर महिंद्रा फाइनेंस कंपनी को करोड़ रुपए का चूना लगाया था.
डीसीपी राहुल जैन को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एसओजी की ओर से वांछित चल रहा एक बदमाश खोनागोरिया थाना इलाके में छुपा हुआ है. डीसीपी के आदेश के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम के सहयोग से आरोपी को दबोच लिया. आरोपी चंद्रभान बैंसला निकला, जिस पर एसओजी की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
आरोपी चंद्रभान बैंसला ने फर्जी हस्ताक्षर, कूटरचित मोहर और जाली दस्तावेजों के आधार पर महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के साथ शातिराना गेम खेला था. जिसके तहत शातिरों ने फर्जी कागजात के जरिए वाहनों पर महिंद्रा फाइनेंस से लोन प्राप्त किया. वहीं फर्जी मोहर-हस्ताक्षर से कंपनी को करोड़ों रुपये की चपत लगाई और धोखाधड़ी कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया. हालांकि इससे पहले एसओजी की टीम में मामले में चंद्रभान बैंसला के अन्य साथियों को कार्रवाई करते हुए दबोच लिया.
पढ़ेंः RPSC ने जारी किया कैलेंडर, 8 जुलाई से साक्षात्कार और 2 अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं
वहीं 420 के इस प्रकरण में आरोपी चंद्रभान बैंसला काफी लंबे समय से फरार चल रहा था. मगर स्पेशल टीम ने खोनागोरियां थाना पुलिस की मदद से आरोपी को आखिरकार दबोच ही लिया. आरोपी के खिलाफ सांगानेर थाने में भी 420 के दर्जनों मामले दर्ज हैं. बरहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.