जयपुर. राजधानी की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने अपहरण मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपहरणकर्ताओं ने फाइनेंस का काम करने वाले युवक को अगवा किया था और फिरौती की मांग कर रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया और आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक कार सवार तीन बदमाशों ने नाहरगढ़ इलाके से सलामुद्दीन गौरी नामक शख्स को किडनैप कर मानसरोवर ले गए थे. इस दौरान बदमाशों ने युवक के परिवार को फोन किया और लाखों रुपये की फिरौती मांगी. युवक के परिवार ने नाहरगढ़ थाने में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने साइलेंटली ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन के तहत पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी की.
पढ़ें- जोधपुर: लोहावट पुलिस की बड़ी कार्रवाई...7.96 अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
बदमाश युवक को मानसरोवर से पाली लेकर गए, जहां बदमाशों ने सलामुद्दीन गोरी के साथ जमकर मारपीट की और रुपये मांगे. वहीं पीछे से बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस लोकेशन का पता लगा कर पाली पहुंची. इस दौरान नाहरगढ़ थाना पुलिस ने पाली पुलिस की मदद से युवक सलामुद्दीन गोरी को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया. साथ ही तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर नाहरगढ़ थाने लेकर आई.
वहीं पूछताछ में सामने आया है कि सलामुद्दीन गोरी फाइनेंस का काम करता है. सलामुद्दीन गोरी ने आरोपी दिलीप चौधरी से 5 लाख रुपये लिए थे. यह रुपये दिलीप चौधरी और उसके साथियों को एक होटल के नाम पर एक करोड़ रुपए का लोन दिलाने के लिए कमीशन के तौर पर लिए थे. मगर सलामुद्दीन गोरी ने दिलीप चौधरी और उसके साथियों का कोई लोन नहीं कराया. जब दिलीप चौधरी उसके साथियों ने सलामुद्दीन गोरी से रुपये मांगे तो उसने देने से मना कर दिया.
पढ़ें- अजमेर में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े किसान से लूटे 93 हजार रुपये
इस पर आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से सलामुद्दीन को किडनैप कर लिया और फिरौती की रकम मांगी. लेकिन सभी बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में दिलीप चौधरी, दिनेश कुमावत, ताराचंद जांगिड़ हैं. हालांकि पुलिस ने मामले में दो अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.