जयपुर. राजधानी में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में श्याम नगर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम आकाश और रंजीत यादव है, जो कि भरतपुर के रहने वाला है.
पढ़ें: कोटा: मछली की जाल में फंसा अजगर, रेस्क्यू टीम ने जाल काटकर सुरक्षित निकाला बाहर
वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फिलहाल 2 बाइक बरामद की है. साथ ही लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने 12 से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इनसे और भी वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.
पढ़ें: HC की जोधपुर एवं जयपुर पीठ में गठित किशोर न्याय समितियों को जल्द उपलब्ध करवाए जाएंगे मानव संसाधन
श्याम नगर थाना प्रभारी संतरा मीणा के मुताबिक आरोपी आकाश ने पहले अपने घर से ही ये आभूषण चुराए थे, जिसके बाद वो भरतपुर से जयपुर आया और शहर का डॉन बनने के ख्वाब में बदमाशों के साथ उठाना बैठना शुरू कर दिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी आकाश ने राजधानी में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया. इस दौरान उसने साथी रंजीत यादव के साथ मिलकर गुर्जर की थड़ी से बाइक चुराई. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसके बाद कॉन्स्टेबल अजयपाल और रोहिताश की मदद से दोनों शातिर चोरों को दबोच लिया गया.