जयपुर. राजधानी की बजाज नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 15 मोबाइल, एक लैपटॉप सहित लाखों रुपए के हिसाब-किताब की डायरियां भी बरामद की है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर दबिश देकर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. तीनों आरोपी अलवर के रहने वाले हैं जिनका नाम प्रतीक गुप्ता, अभिषेक शर्मा और पप्पी अरोड़ा है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है आखिरकार सट्टे का कारोबार कहां तक फैला हुआ है. और कौन-कौन लोग इसमें शामिल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पढ़ें: मुनाबाव बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, खुफिया व सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं पूछताछ
बजाज नगर थाना एसएचओ मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बजाज नगर थाना इलाके में जेएलएन मार्ग पर एक निजी होटल में कुछ लोग सट्टा खेल रहे हैं. सूचना पर बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर तीन युवक सट्टा खेलते हुए मिले. पुलिस ने तीनों को सट्टा खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी अलवर निवासी हैं जिनका नाम प्रतीक गुप्ता, अभिषेक शर्मा और पप्पी अरोड़ा है. तीनों युवक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों से 15 मोबाइल, एक लैपटॉप के और लाखो रुपये के हिसाब-किताब की डायरिया बरामद की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.