ETV Bharat / city

कोरोना पर PM मोदी की VC में बोले CM गहलोत: गांवों में संक्रमण फैलने से पहले रोकना बेहद जरूरी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीसी की. इन दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना की स्थति के बारे में बताते हुए कहा कि समय पर इलाज होने से मरीज की जान बच सकती है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, राजस्थान में अभी गांव सुरक्षित हैं, लेकिन दूसरे राज्यों की स्थिति से हमें भी सबक लेना चाहिए. हमारा पूरा प्रयास है कि गांवों में कोरोना ना पहुंचे.

pm narendra modi vc on coronavirus , cm ashok gehlot
कोरोना पर PM मोदी की VC में बोले CM गहलोत
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 12:08 AM IST

जयपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीसी की. इन दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना की स्थति के बारे में बताते हुए कहा कि समय पर इलाज होने से मरीज की जान बच सकती है. इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इस बारे जागरूक करना चाहिए. उन्होंने अपील की कि लोग लक्षण दिखते ही तुरंत अस्पताल जाकर इलाज लें, जिससे वो स्वयं की जान के साथ दूसरों की जान भी बचा सकते हैं. कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीसी के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, राजस्थान में अभी गांव सुरक्षित हैं, लेकिन दूसरे राज्यों की स्थिति से हमें भी सबक लेना चाहिए. हमारा पूरा प्रयास है कि गांवों में कोरोना ना पहुंचे. प्रदेश में बेहतर मॉनिटरिंग के जरिए राज्य सरकार शहरों में कोरोना पर काबू करने का प्रयास कर रही है. आशा है कि आमजन के सहयोग से हम इसमें कामयाब होंगे.

विशेषज्ञों की राय है कि कोरोना वैक्सीन लगने का लाभ यह होता है कि वैक्सीनेशन के बाद भी यदि कोरोना हो जाता है, तो मरीज की स्थिति गंभीर नहीं होती है और मृत्यु की आंशका नहीं के बराबर हो जाती है, इसलिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वीसी में कुछ बातें प्रमुखता से आई हैं. उन्होंने कहा, मैं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की बात का समर्थन करता हूं कि समय पर इलाज होने से मरीज की जान बच सकती है. राजस्थान समेत देशभर में संक्रमित व्यक्ति लक्षण दिखने के बावजूद देरी से अस्पताल आते हैं, जिससे मृत्यु की संख्या बढ़ती है. मैं आमजन से अपील करता हूं कि लक्षण दिखते ही तुरंत अस्पताल जाकर इलाज लें. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि दोनों राज्यों की सीमाओं पर स्थित गांवों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. पहले कोरोना सिर्फ शहरों तक सीमित माना गया था, लेकिन अब ग्रामीण इलाकों में भी इसका गंभीर असर दिख रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर में अगर किसी भी तरह के कोई लक्षण दिखाई देते हैं, तो तत्काल प्रभाव से अपने नजदीकी अस्पताल जाएं और जांच कराएं और पूरा उपचार लें.

पढ़ें: गुरु तेग बहादुर जी ने दिया संदेश, गलत के सामने कभी नहीं झुकें : CM गहलोत

उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों ने जिस तरीके से पिछले दिनों कोरोना को लेकर सजगता दिखाई है उसी तरीके से एक बार फिर हम सब को पूरी तरीके से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ इस कोरोना से लड़ना है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना के सिम्टम्स को छुपाए नहीं. अगर वह ऐसा करता है तो खुद की जान के साथ-साथ अपने आसपास के लोगों की जान के साथ भी खिलवाड़ करता है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों में कोरोना के हालातों की समीक्षा की. राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और केंद्र से सहयोग की भी मांग की. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर टीकाकरण अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने और आयु सीमा को हटाने की अपील कर चुके हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि प्रदेश में आयु सीमा को उठाते हुए सभी लोगों को चाहे वह किसी भी वर्ग या आयु का हो उनके कोरोना वैक्सीन लगानी चाहिए.

जयपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीसी की. इन दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना की स्थति के बारे में बताते हुए कहा कि समय पर इलाज होने से मरीज की जान बच सकती है. इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इस बारे जागरूक करना चाहिए. उन्होंने अपील की कि लोग लक्षण दिखते ही तुरंत अस्पताल जाकर इलाज लें, जिससे वो स्वयं की जान के साथ दूसरों की जान भी बचा सकते हैं. कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीसी के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, राजस्थान में अभी गांव सुरक्षित हैं, लेकिन दूसरे राज्यों की स्थिति से हमें भी सबक लेना चाहिए. हमारा पूरा प्रयास है कि गांवों में कोरोना ना पहुंचे. प्रदेश में बेहतर मॉनिटरिंग के जरिए राज्य सरकार शहरों में कोरोना पर काबू करने का प्रयास कर रही है. आशा है कि आमजन के सहयोग से हम इसमें कामयाब होंगे.

विशेषज्ञों की राय है कि कोरोना वैक्सीन लगने का लाभ यह होता है कि वैक्सीनेशन के बाद भी यदि कोरोना हो जाता है, तो मरीज की स्थिति गंभीर नहीं होती है और मृत्यु की आंशका नहीं के बराबर हो जाती है, इसलिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वीसी में कुछ बातें प्रमुखता से आई हैं. उन्होंने कहा, मैं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की बात का समर्थन करता हूं कि समय पर इलाज होने से मरीज की जान बच सकती है. राजस्थान समेत देशभर में संक्रमित व्यक्ति लक्षण दिखने के बावजूद देरी से अस्पताल आते हैं, जिससे मृत्यु की संख्या बढ़ती है. मैं आमजन से अपील करता हूं कि लक्षण दिखते ही तुरंत अस्पताल जाकर इलाज लें. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि दोनों राज्यों की सीमाओं पर स्थित गांवों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. पहले कोरोना सिर्फ शहरों तक सीमित माना गया था, लेकिन अब ग्रामीण इलाकों में भी इसका गंभीर असर दिख रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर में अगर किसी भी तरह के कोई लक्षण दिखाई देते हैं, तो तत्काल प्रभाव से अपने नजदीकी अस्पताल जाएं और जांच कराएं और पूरा उपचार लें.

पढ़ें: गुरु तेग बहादुर जी ने दिया संदेश, गलत के सामने कभी नहीं झुकें : CM गहलोत

उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों ने जिस तरीके से पिछले दिनों कोरोना को लेकर सजगता दिखाई है उसी तरीके से एक बार फिर हम सब को पूरी तरीके से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ इस कोरोना से लड़ना है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना के सिम्टम्स को छुपाए नहीं. अगर वह ऐसा करता है तो खुद की जान के साथ-साथ अपने आसपास के लोगों की जान के साथ भी खिलवाड़ करता है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों में कोरोना के हालातों की समीक्षा की. राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और केंद्र से सहयोग की भी मांग की. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर टीकाकरण अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने और आयु सीमा को हटाने की अपील कर चुके हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि प्रदेश में आयु सीमा को उठाते हुए सभी लोगों को चाहे वह किसी भी वर्ग या आयु का हो उनके कोरोना वैक्सीन लगानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.