जयपुर. देश के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट और पद्मश्री डॉ. अशोक पनगढ़िया कोविड-19 की चपेट में आ गए थे. स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें जयपुर के इंटरनल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अस्पताल कि को-चेयरपर्सन मंजू शर्मा से डॉक्टर पनगढ़िया के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है. अस्पताल प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार न्यूरोलॉजिस्ट पानगड़िया की तबीयत के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जानकारी ली. मोदी ने इंटरनल हॉस्पिटल की को-चेयरपर्सन मंजू शर्मा से फोन पर बात की और डॉ. पानगड़िया की तबीयत के संबंध में पूछा.
पढ़ें: Exclusive: कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाना सबसे बड़ी चुनौती : डॉ. रघुनंदन मीणा
डॉक्टरों ने पानगड़िया की हालत को अभी स्थिर बताया है. उम्मीद जताई जा रही है कि वे धीरे-धीरे रिकवर होने लगेंगे. रविवार सुबह परिवार के लोगों ने बताया कि अभी हालत वैसी ही है. इससे पहले सोशल मीडिया पर डॉ. पानगड़िया के देहांत की खबरें तेजी से वायरल हो रही थी.
राज्य के कुछ नेताओं के सोशल मीडिया एकाउंट से पानगड़िया के देहांत का शोक भी व्यक्त कर दिया गया था. हालांकि बाद में पोस्ट को हटा दिया गया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर चली गलत खबरों का खंडन करते हुए उनका हेल्थ के बारे में जानकारी दी.