ETV Bharat / city

जयपुरः पीएम मोदी ने आज किया राजस्थान में 4 नए मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास - Foundation stone of medical colleges

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान में 4 नए मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया. 1300 करोड़ रुपये की लागत से इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया गया.

जयपुर न्यूज, Jaipur News
पीएम मोदी
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 5:03 PM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के जयपुर स्थित पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) का उद्घाटन किया और राज्य के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1300 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 4 नए मेडिकल कॉलेज का गुरुवार को शिलान्यास किया.

पीएम मोदी ने किया 4 नए मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि विकास को स्वास्थ्य से जोड़ने की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री ने की है और देश की लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके इसे लेकर कई अलग-अलग कार्यक्रम केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे हैं.

पढ़ेंः पीएम मोदी ने की सीएम गहलोत की प्रशंसा, कहा-वे मेरे अच्छे मित्र...उन्हें मुझपर भरोसा

प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर सीआईपीईटी यानी 'सिपेट' का उद्घाटन और चारों चिकित्सा महाविद्यालयों का शिलान्यास किया. उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्‍द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य मंत्री और जन प्रतिनिधि सम्मिलित हुए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में अब तक 2 करोड़ लोगों को लाभ मिल चुका है. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के 33 जिलों में से जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल चुकी है जिसमें से तकरीबन 15 मेडिकल कॉलेज शुरू भी हो चुके हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि जालौर प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले में भी मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव तैयार किया जाए.

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की आयुष्मान योजना का बेहतर लाभ लोगों को मिल सके इसे लेकर उन्होंने इसका विस्तार किया है और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की भी जानकारी उन्होंने दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतापुरा स्थित केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग संस्थान का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर लोक सभा स्पीकर ओम बिरला केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खूबा प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य नेता उपस्थित रहे.

पढ़ें-सीएम गहलोत ने PM मोदी से जालोर, प्रतापगढ़ और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज खोलने का किया आग्रह

इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के 33 जिलों में से जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल चुकी है. जिसमें से तकरीबन 15 मेडिकल कॉलेज शुरू भी हो चुके हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि जालौर, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले में भी मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव तैयार किया जाए.

जयपुर न्यूज, Jaipur News
वर्चुअली शिलान्यास करते मोदी

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की आयुष्मान योजना का बेहतर लाभ लोगों को मिल सके इसे लेकर उन्होंने इसका विस्तार किया है और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की भी जानकारी उन्होंने दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतापुरा स्थित केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग संस्थान का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर लोक सभा स्पीकर ओम बिरला केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खूबा प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य नेता उपस्थित रहे.

पढ़ें-राजस्थान पर 'पंजाब इम्पैक्ट' : सिद्धू के इस्तीफे से पायलट कैंप निराश..कैबिनेट विस्तार और बाकी फैसलों पर आलाकमान 'होल्ड मोड' पर

1300 करोड़ रुपये की होगी लागत, 520 करोड़ खर्च करेगी राज्य सरकार

सिरोही, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा एवं दौसा जिला मुख्यालयों में पर बन रहे इन चार चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रत्येक की लागत 325 करोड़ रूपये हैं. केंद्र तथा राज्य सरकार के बीच 60:40 के अनुपात में लागत वहन की जाएगी. इस तरह चारों मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में राज्य सरकार 520 करोड़ रूपये खर्च करेगी.

मेडिकल कॉलेज से होंगे फायदे

इन नए मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से चारों जिलों में 1060 बेड्स की वृद्धि होगी. 20 नए ऑपरेशन थिएटरों की सुविधा होगी. लगभग 15 तरह की अतिरिक्त विशिष्टताओं में भी वृद्धि हो सकेगी. नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से सिरोही, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा एवं दौसा जिलों में स्थानीय स्तर पर आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. मेडिकल छात्रों को भी जिलों में ही प्रैक्टिकल क्लिनिकल ट्रेनिंग मिल सकेगी. इन महाविद्यालयों में शैक्षणिक भवन, रेजीडेंट, नर्सेज व इंटर्न छात्रावास, प्राचार्य निवास, शिक्षक आवास तथा खेलकूद मैदान का निर्माण किया जाएगा.

बांसवाड़ा जनजाति बहुल बांसवाड़ा जिले के प्रथम मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए किया है. बांसवाड़ा शहर में स्थानीय कार्यक्रम महात्मा गांधी अस्पताल में आयोजित किया गया.

पढ़ें-पुलिस का खुलासाः भिवाड़ी में दो जगह फायरिंग करके रंगदारी मांगने के मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार...दुबई तक जुड़े हैं तार

बांसवाड़ा शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में आने वाले दिनों में मेडिकल कॉलेज भी संचालित किया जाएगा इसका शिलान्यास बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया है. वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए शिलान्यास कार्यक्रम किया गया. एमजी में हुए कार्यक्रम में सांसद कनक मल कटारा, मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, विधायक, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे.

शुरू हो जाएगा निर्माण

निर्माण कार्य का लेकर अब प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है. इससे पहले के दो चरण यानि सीपीआर- कंसेप्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट और डीपीआर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट अप्रूव हो चुकी हैं. बांसवाड़ा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार ने एचएससीसी को कार्यकारी एजेंसी बनाया है.

जिसके द्वारा देश ही नहीं बल्कि मॉरिशस, नेपाल, कजाकिस्तान सहित कई देशों में हॉस्पिटल और अन्य बड़े प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्डिंग निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है.

पढ़ेंः पीएम मोदी ने जयपुर के 'सिपेट' का उद्घाटन किया, चार चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला रखी

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में कुल 375 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है. शहर में मेडिकल कॉलेज मंदारेश्वर मंदिर के करीब 35.05 बीघा जमीन का आवंटन भी दो साल पहले किया जा चुका है.

एप्रोच सड़क के लिए मिलेंगे 1.94 करोड़ रुपए

हाल में मुख्य सचिव राजस्थान सरकार निरंजन आर्य ने मेडिकल कॉलेज के लिए एप्रोच सड़क निर्माण करने के निर्देश जारी किए हैं. जिसकी पालना में प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से प्रस्ताव भी तैयार किए गए हैं. रतलाम रोड से एप्रोच सड़क मेडिकल कॉलेज तक बनाई जाएगी. इसमें बीच में आने वाली पुलिया भी चौड़ी होगी. एप्रोच सड़क के लिए करीब 1.94 करोड़ रुपए की स्वीकृति डीएमफएटी फंड से मिलेगी.

3 फ्लोर का एकेडमिक ब्लोक, 7 फ्लोर की हॉस्टल

जिस गति से प्रक्रिया आगे बढ़ रही है उस अनुसार 2023-24 से कॉलेज में सत्र शुरू होने की संभावना है. पहले सत्र में प्रथम वर्ष के लिए 100 सीटों पर प्रवेश की स्वीकृति मिल सकती है. मेडिकल कॉलेज के साइड प्लान के अनुसार एकेडमिक ब्लॉक 3 फ्लोर का होगा. वहीं 7 फ्लोर के लड़के और लड़कियों, इंटर्न के हॉस्टल बनाए जाएंगे. 4 ब्लॉक में ग्रांउड फ्लोर पर 600 की क्षमता का मेस भी बनाया जाएगा.

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के जयपुर स्थित पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) का उद्घाटन किया और राज्य के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1300 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 4 नए मेडिकल कॉलेज का गुरुवार को शिलान्यास किया.

पीएम मोदी ने किया 4 नए मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि विकास को स्वास्थ्य से जोड़ने की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री ने की है और देश की लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके इसे लेकर कई अलग-अलग कार्यक्रम केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे हैं.

पढ़ेंः पीएम मोदी ने की सीएम गहलोत की प्रशंसा, कहा-वे मेरे अच्छे मित्र...उन्हें मुझपर भरोसा

प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर सीआईपीईटी यानी 'सिपेट' का उद्घाटन और चारों चिकित्सा महाविद्यालयों का शिलान्यास किया. उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्‍द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य मंत्री और जन प्रतिनिधि सम्मिलित हुए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में अब तक 2 करोड़ लोगों को लाभ मिल चुका है. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के 33 जिलों में से जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल चुकी है जिसमें से तकरीबन 15 मेडिकल कॉलेज शुरू भी हो चुके हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि जालौर प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले में भी मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव तैयार किया जाए.

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की आयुष्मान योजना का बेहतर लाभ लोगों को मिल सके इसे लेकर उन्होंने इसका विस्तार किया है और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की भी जानकारी उन्होंने दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतापुरा स्थित केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग संस्थान का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर लोक सभा स्पीकर ओम बिरला केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खूबा प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य नेता उपस्थित रहे.

पढ़ें-सीएम गहलोत ने PM मोदी से जालोर, प्रतापगढ़ और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज खोलने का किया आग्रह

इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के 33 जिलों में से जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल चुकी है. जिसमें से तकरीबन 15 मेडिकल कॉलेज शुरू भी हो चुके हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि जालौर, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले में भी मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव तैयार किया जाए.

जयपुर न्यूज, Jaipur News
वर्चुअली शिलान्यास करते मोदी

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की आयुष्मान योजना का बेहतर लाभ लोगों को मिल सके इसे लेकर उन्होंने इसका विस्तार किया है और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की भी जानकारी उन्होंने दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतापुरा स्थित केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग संस्थान का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर लोक सभा स्पीकर ओम बिरला केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खूबा प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य नेता उपस्थित रहे.

पढ़ें-राजस्थान पर 'पंजाब इम्पैक्ट' : सिद्धू के इस्तीफे से पायलट कैंप निराश..कैबिनेट विस्तार और बाकी फैसलों पर आलाकमान 'होल्ड मोड' पर

1300 करोड़ रुपये की होगी लागत, 520 करोड़ खर्च करेगी राज्य सरकार

सिरोही, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा एवं दौसा जिला मुख्यालयों में पर बन रहे इन चार चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रत्येक की लागत 325 करोड़ रूपये हैं. केंद्र तथा राज्य सरकार के बीच 60:40 के अनुपात में लागत वहन की जाएगी. इस तरह चारों मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में राज्य सरकार 520 करोड़ रूपये खर्च करेगी.

मेडिकल कॉलेज से होंगे फायदे

इन नए मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से चारों जिलों में 1060 बेड्स की वृद्धि होगी. 20 नए ऑपरेशन थिएटरों की सुविधा होगी. लगभग 15 तरह की अतिरिक्त विशिष्टताओं में भी वृद्धि हो सकेगी. नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से सिरोही, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा एवं दौसा जिलों में स्थानीय स्तर पर आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. मेडिकल छात्रों को भी जिलों में ही प्रैक्टिकल क्लिनिकल ट्रेनिंग मिल सकेगी. इन महाविद्यालयों में शैक्षणिक भवन, रेजीडेंट, नर्सेज व इंटर्न छात्रावास, प्राचार्य निवास, शिक्षक आवास तथा खेलकूद मैदान का निर्माण किया जाएगा.

बांसवाड़ा जनजाति बहुल बांसवाड़ा जिले के प्रथम मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए किया है. बांसवाड़ा शहर में स्थानीय कार्यक्रम महात्मा गांधी अस्पताल में आयोजित किया गया.

पढ़ें-पुलिस का खुलासाः भिवाड़ी में दो जगह फायरिंग करके रंगदारी मांगने के मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार...दुबई तक जुड़े हैं तार

बांसवाड़ा शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में आने वाले दिनों में मेडिकल कॉलेज भी संचालित किया जाएगा इसका शिलान्यास बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया है. वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए शिलान्यास कार्यक्रम किया गया. एमजी में हुए कार्यक्रम में सांसद कनक मल कटारा, मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, विधायक, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे.

शुरू हो जाएगा निर्माण

निर्माण कार्य का लेकर अब प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है. इससे पहले के दो चरण यानि सीपीआर- कंसेप्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट और डीपीआर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट अप्रूव हो चुकी हैं. बांसवाड़ा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार ने एचएससीसी को कार्यकारी एजेंसी बनाया है.

जिसके द्वारा देश ही नहीं बल्कि मॉरिशस, नेपाल, कजाकिस्तान सहित कई देशों में हॉस्पिटल और अन्य बड़े प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्डिंग निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है.

पढ़ेंः पीएम मोदी ने जयपुर के 'सिपेट' का उद्घाटन किया, चार चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला रखी

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में कुल 375 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है. शहर में मेडिकल कॉलेज मंदारेश्वर मंदिर के करीब 35.05 बीघा जमीन का आवंटन भी दो साल पहले किया जा चुका है.

एप्रोच सड़क के लिए मिलेंगे 1.94 करोड़ रुपए

हाल में मुख्य सचिव राजस्थान सरकार निरंजन आर्य ने मेडिकल कॉलेज के लिए एप्रोच सड़क निर्माण करने के निर्देश जारी किए हैं. जिसकी पालना में प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से प्रस्ताव भी तैयार किए गए हैं. रतलाम रोड से एप्रोच सड़क मेडिकल कॉलेज तक बनाई जाएगी. इसमें बीच में आने वाली पुलिया भी चौड़ी होगी. एप्रोच सड़क के लिए करीब 1.94 करोड़ रुपए की स्वीकृति डीएमफएटी फंड से मिलेगी.

3 फ्लोर का एकेडमिक ब्लोक, 7 फ्लोर की हॉस्टल

जिस गति से प्रक्रिया आगे बढ़ रही है उस अनुसार 2023-24 से कॉलेज में सत्र शुरू होने की संभावना है. पहले सत्र में प्रथम वर्ष के लिए 100 सीटों पर प्रवेश की स्वीकृति मिल सकती है. मेडिकल कॉलेज के साइड प्लान के अनुसार एकेडमिक ब्लॉक 3 फ्लोर का होगा. वहीं 7 फ्लोर के लड़के और लड़कियों, इंटर्न के हॉस्टल बनाए जाएंगे. 4 ब्लॉक में ग्रांउड फ्लोर पर 600 की क्षमता का मेस भी बनाया जाएगा.

Last Updated : Sep 30, 2021, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.