ETV Bharat / city

4 जुलाई को PM मोदी और जेपी नड्डा प्रदेश भाजपा इकाइयों से लेंगे फीडबैक, पूनिया सहित जुड़ेंगे प्रमुख नेता - VC of Prime Minister Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 जुलाई को कोरोना काल में किए गए कार्यों को लेकर भाजपा इकाइयों से फीडबैक लेंगे. इस वीसी में राजस्थान से सतीश पूनिया सहित कई प्रमुख नेता शामिल होंगे.

Rajasthan BJP latest news,  Jaipur News
भाजपा इकाइयों से लेंगे फीडबैक
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 7:43 PM IST

जयपुर. कोरोना काल के दौरान विभिन्न प्रदेशों में भाजपा इकाइयों की क्या गतिविधियां रहीं और किस तरह सेवा कार्य किया गया, इन सबका 4 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा फीडबैक लेंगे. राजस्थान से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कोर ग्रुप से जुड़े प्रमुख नेता और अन्य इस बैठक में शामिल होंगे.

भाजपा इकाइयों से लेंगे फीडबैक

4 जुलाई को देश के साथ राज्य अपने-अपने संगठनात्मक कार्यों का प्रेजेंटेशन मोदी और नड्डा के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, जिसमें राजस्थान भी शामिल है. खास तौर पर कोरोना काल के दौरान किए गए जनसेवा के कार्य के साथ ही चलाए गए अभियान और अन्य गतिविधियों को लेकर यह प्रेजेंटेशन रहेगा. प्रेजेंटेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी प्रदेश इकाइयों के नेताओं को संबोधित करेंगे.

पढ़ें- CPCR के विजन मिशन डॉक्यूमेंट का CM गहलोत ने किया लोकार्पण

नड्डा ने वीसी के जरिए लिया फीडबैक...

गुरुवार को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रू-ब-रू हुए. इस दौरान नड्डा ने कहा कि चीन को लेकर चल रहे विषय पर पार्टी के जनप्रतिनिधियों तक इसकी जानकारी पहुंचे. इसके लिए पार्टी के स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्हें बताया जाए.

मोदी के समक्ष दिए जाने वाले प्रेजेंटेशन में यह है खास...

पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष दिए जाने वाले प्रेजेंटेशन को भी तैयार कर लिया गया है. इसमें पार्टी के अभियान जिसमें ऑडियो ब्रिज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, संवाद श्रृंखला, फेसबुक लाइव और प्रदेश व्यापी व्यक्तिगत संवाद की जानकारी है. साथ ही वे अभियान जिसमें भोजन पैकेट का वितरण, सूखे राशन का वितरण, फेस मास्क वितरण आदि की जानकारी है.

प्रदेश भाजपा का दावा है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान प्रदेश में 1 करोड़ 90 लाख 25 हजार 350 भोजन के पैकेट वितरित कराए गए. साथ ही 57 लाख 33 हजार 150 सूखे राशन के पैकेट वितरित किए गए. इसी तरह 91 हजार 450 फेस कवर वितरित किए गए.

भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयास से राजस्थान से 2 लाख 65 हजार 410 लोगों ने प्रधानमंत्री केयर फंड में अपना योगदान दिया. इसके अलावा संगठन और सेवा से जुड़े अन्य कार्यों का भी प्रेजेंटेशन तैयार किया गया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

जयपुर. कोरोना काल के दौरान विभिन्न प्रदेशों में भाजपा इकाइयों की क्या गतिविधियां रहीं और किस तरह सेवा कार्य किया गया, इन सबका 4 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा फीडबैक लेंगे. राजस्थान से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कोर ग्रुप से जुड़े प्रमुख नेता और अन्य इस बैठक में शामिल होंगे.

भाजपा इकाइयों से लेंगे फीडबैक

4 जुलाई को देश के साथ राज्य अपने-अपने संगठनात्मक कार्यों का प्रेजेंटेशन मोदी और नड्डा के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, जिसमें राजस्थान भी शामिल है. खास तौर पर कोरोना काल के दौरान किए गए जनसेवा के कार्य के साथ ही चलाए गए अभियान और अन्य गतिविधियों को लेकर यह प्रेजेंटेशन रहेगा. प्रेजेंटेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी प्रदेश इकाइयों के नेताओं को संबोधित करेंगे.

पढ़ें- CPCR के विजन मिशन डॉक्यूमेंट का CM गहलोत ने किया लोकार्पण

नड्डा ने वीसी के जरिए लिया फीडबैक...

गुरुवार को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रू-ब-रू हुए. इस दौरान नड्डा ने कहा कि चीन को लेकर चल रहे विषय पर पार्टी के जनप्रतिनिधियों तक इसकी जानकारी पहुंचे. इसके लिए पार्टी के स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्हें बताया जाए.

मोदी के समक्ष दिए जाने वाले प्रेजेंटेशन में यह है खास...

पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष दिए जाने वाले प्रेजेंटेशन को भी तैयार कर लिया गया है. इसमें पार्टी के अभियान जिसमें ऑडियो ब्रिज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, संवाद श्रृंखला, फेसबुक लाइव और प्रदेश व्यापी व्यक्तिगत संवाद की जानकारी है. साथ ही वे अभियान जिसमें भोजन पैकेट का वितरण, सूखे राशन का वितरण, फेस मास्क वितरण आदि की जानकारी है.

प्रदेश भाजपा का दावा है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान प्रदेश में 1 करोड़ 90 लाख 25 हजार 350 भोजन के पैकेट वितरित कराए गए. साथ ही 57 लाख 33 हजार 150 सूखे राशन के पैकेट वितरित किए गए. इसी तरह 91 हजार 450 फेस कवर वितरित किए गए.

भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयास से राजस्थान से 2 लाख 65 हजार 410 लोगों ने प्रधानमंत्री केयर फंड में अपना योगदान दिया. इसके अलावा संगठन और सेवा से जुड़े अन्य कार्यों का भी प्रेजेंटेशन तैयार किया गया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.