जयपुर. चित्रकूट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्लाईवुड कंपनी के बुजुर्ग मालिक से 1 करोड़ 10 लाख रुपए की ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर ठग ज्योनी मिश्रा है, जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया था.
दिसंबर 2020 में डीसीएम स्थित एक प्लाईवुड कंपनी के मालिक हनुमान बागला ने ज्योनी मिश्रा सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद ज्योनी मिश्रा फरार हो गया था, जिसकी पुलिस की टीमें लगातार तलाश कर रही थी. सोमवार देर रात पुलिस ने ज्योनी मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: धौलपुर: वारदात की साजिश रचते आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
बुजुर्ग मालिक ने आरोपी ज्योनी मिश्रा पर पूरा भरोसा कर उसे कंपनी में मैनेजर के पद पर काम पर रखा था. मालिक का भरोसा जीतने के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी सहित कुल 8 लोगों को कंपनी में काम पर लगाया. उसके बाद ठगी की एक पूरी गैंग बना ली और पिछले 4 वर्षों से आरोपी ने पीड़ित के पुराने ग्राहकों को कंपनी से ही माल चुराकर सस्ते दाम पर बेचना शुरू कर दिया. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने 4 सालों में कंपनी का माल सस्ते दाम पर बेचकर 50 लाख रुपए का मुनाफा कमाया.
आरोपी ने कंपनी के बैंक खातों में हेरफेर करके भी 60 लाख रुपए का चूना लगाया. आरोपी ने अपनी गैंग के साथ मिलकर कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले में फरार दूसरे आरोपियों की भी तलाश कर रही है.