जयपुर. कोरोना के इलाज से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है. आईसीएमआर से अनुमति मिलने के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाजमा थैरेपी का ट्रायल किया गया और अस्पताल के चिकित्सकों को इसमें 100 फीसदी सफलता मिली है. प्लाज्मा थेरेपी से कोरोने का सफल इलाज करने वाला सवाई मानसिंह अस्पताल पर प्रदेश का पहला अस्पताल है.
पढ़ें: गृह विभाग ने जारी की संशोधित गाइडलाइन, श्रमिकों के परिवहन को सशर्त मंजूरी
दरअसल, कुछ समय पहले एसएमएस अस्पताल प्रशासन की ओर से आईसीएमआर से अनुमति मांगी गई थी. अस्पताल प्रशासन ने कहा था कि एसएमएस में प्लाजमा थैरेपी से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जानी चाहिए. इसके बाद आईसीएमआर की ओर से हाल ही में अस्पताल को प्लाज्मा थैरेपी की अनुमति मिली थी और दो मरीजों पर इस थैरेपी का ट्रायल किया गया. इसके बाद मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान के अलावा दिल्ली, केरल और मध्य प्रदेश में भी प्लाज्मा थैरेपी से इलाज शुरू हो चुका है और इन स्थानों पर भी सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं. इस थैरेपी से कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
पढ़ें: भाजपा के दिग्गज नेता का गहलोत सरकार को सुझाव, शराब की कराएं होम डिलीवरी
बता दें कि इसमें व्यक्ति का प्लाज्मा लेकर अन्य संक्रमित मरीजों को चढ़ाया जाता है, जिससे संक्रमित व्यक्ति के शरीर में इस बीमारी से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बनना शुरू हो जाती है. अस्पताल प्रशासन से जानकारी मिली है कि जिस व्यक्ति को प्लाज्मा थैरेपी देकर ठीक किया गया है, वो एक नौजवान है और विदेश से लौटा था.