जयपुर. प्रदेश में वर्ष 2020 में 14 आइएएस रिटार्यड हो रहे हैं. इनमें से एक प्रमुख नाम मुख्य सचिव डीबी गुप्ता का भी है, जो तीन महीने बाद रिटायर्ड होने वाले हैं. ऐसे में प्रदेश के नए मुखिया को लेकर नौकरशाही में तलाश तेज हो गई है.
अगला मुख्य सचिव कौन होगा, इसे लेकर सरकार में मंथन शुरू हो गया है. नए मुख्य सचिव के लिए वरिष्ठता के आधार पर पांच आईएएस अफसरों के नाम चर्चा में है. हालांकि जानकार यह भी मान रहे हैं कि कोरोना के इस संकट के चलते मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को एक्सटेंशन दिया जा सकता है.
परम्परा रही है सत्ता परिवर्तन के साथ ब्यूरोक्रेसी में नई सरकार बदलाव करती है, लेकिन वसुंधरा सरकार के समय चीफ सेक्रेटरी बने डीबी गुप्ता पर सत्ता परिवर्तन के बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरोसा जताया. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता 30 अप्रेल 2018 से लगातार इस पद पर काम करते आ रहे हैं. गुप्ता के सितंबर माह में सेवानिवृत्ति को देखते हुए अभी से ही सरकार में नौकरशाही के नए मुखिया की तलाश तेज हो गई है.
पढ़ें- CM गहलोत ने राज कौशल पोर्टल और ऑनलाइन श्रमिक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज का किया शुभारंभ
वरिष्ठता के आधार पर देखें तो मुख्य सचिव के लिए उषा शर्मा, वीनू गुप्ता, निरंजन आर्य और रविशंकर श्रीवास्तव का नाम सबसे ऊपर आता है. माना ये भी जा रहा है इस बार महिला IAS को मौका दिया जा सकता है. सरकार से जुड़े सूत्रों की मानें, तो इस बार किसी वरिष्ठ महिला IAS अफसर को राज्य का मुख्य सचिव बनाए जाने की चर्चा है. सरकार में अंदरखाने वरिष्ठ महिला आईएएस अफसरों के नामों पर मंथन भी चल रहा है. केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गई दो महिला आईएएस को इस दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है.
सूत्रों की माने तो जिन महिला IAS अफसरों के नाम चर्चा में हैं, उनमें केंद्रीय खेल और युवा मामलात मंत्रालय में सचिव उषा शर्मा जो केंद्रीय कृषि मंत्रालय में प्रबंध निदेशक हैं. नील कमल दरबारी और राज्य के पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत वीनू गुप्ता का नाम वरिष्ठता के आधार पर चर्चा में हैं. उषा शर्मा 1985 और वीनू गुप्ता और नील कमल दरबारी 1987 बेच की आईएएस अफसर हैं. इसके अलावा मुख्य सचिव के लिए वरिष्ठ आईएएस अफसरों में निरंजन आर्य और रविशंकर श्रीवास्तव के नाम भी चर्चा में बताए जा रहे हैं.
पढ़ें- चिकित्सा मंत्री के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- प्रदेश के इतिहास के सबसे असफल चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा
जानकारों के अनुसार महिला IAS को प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी का जिम्मा दिया जाता है तो केंद्रीय खेल और युवा मामलात मंत्रालय में सचिव उषा शर्मा की सम्भावनएं सबसे ज्यादा बन जाती है. इसकी वजह ये भी है कि ऊषा शर्मा कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं के करीबी रिश्तेदार में है.
उषा शर्मा की विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला ने सिफारिश की है. तो वहीं नील कमल दरबारी के लिए सीएम के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका पैरवी कर सकते हैं. इसके अलावा सीएस डीबी गुप्ता की पत्नी वीनू गुप्ता भी रेस में है, लेकिन एक ही परिवार में लंबे समय तक सीएस पद देने के ज़्यादा चांस नहीं दिखाई देते.
कार्मिक विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक ये 14 आईएएस अफसर इस साल के आखिर तक सेवानिवृत्त हो जाएंगे-
अफसर जन्मतिथि
- डीबी गुप्ता - 11 / 9 / 60
- राजीव स्वरूप - 8 / 10 / 60
- किरण सोनी गुप्ता - 22 / 6 / 60
- प्रकाश चंद पवन - 1 / 7 / 60
- चंद शेखर मुथा 11 / 6 / 60
- मुकेश कुमार शर्मा - 5 /7 60
- मधुकर गुप्ता - 17 / 9 / 60
- संजय दीक्षित - 15/ 7/ 60
- कैलेश चंद वर्मा - 5 / 12 / 60
- सोमनाथ मिश्रा - 1/ 11 / 60
- नरेंद्र कुमार गुप्ता - 1 / 7/ 60
- श्यामसिंह राजपुरोहित - 20 / 10 / 60
- प्रदीप बोरड़ - 28 / 7/ 60
- आरसी डेनवाल 15/ 8 / 60
सीएस डीबी गुप्ता के कुशल कार्यकाल से उनकी दोनों ही सरकार में अच्छी लाइजनिंग रही है. डीबी गुप्ता पर किसी तरह का कोई आरोप नहीं रहा. साथ ही उनका ब्यूरोक्रेसी से अच्छा तालमेल रहा है. सब को साथ लेकर सरकार की जनकल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारा है. ऐसे में उन्हें रिटायरमेन्ट के बाद आरपीएससी चेयरमैन या मुख्य सूचना आयुक्त का पद मिल सकता है.