जयपुर. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की ओर से पार्टी व्हिप के उल्लंघन को लेकर दिए गए नोटिस के खिलाफ पायलट कैंप ने राजस्थान हाईकोर्ट का रुख किया है.
गुरुवार को ऑनलाइन माध्यम से पायलट कैंप के विधायक पृथ्वीराज मीणा की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में स्पीकर की ओर से दिए गए नोटिस को चुनौती दी गई है. इस मामले में दोपहर 3 बजे सुनवाई हो सकती है.
यह भी पढ़ें. सोनिया गांधी की तरह पद त्याग कर सियासी लड़ाई खत्म क्यों नहीं कर देते CM गहलोत : विधायक मुरारीलाल मीणा
जानकारी के मुताबिक यह याचिका जज सतीश शर्मा की अदालत में लगाई गई है और देवेश माहेश्वरी इस मामले में पायलट कैंप की ओर से पैरवी करेंगे. वहीं, जाने माने वकील हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी भी ऑनलाइन माध्यम से इस मामले में पैरवी केरेंगे.