जयपुर: भारत रत्न रहे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77 वी जयंती आज राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर मनाई गई. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट, मुख्य सचेतक महेश जोशी और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत (RCA) समेत कांग्रेस के बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आज हुए कार्यक्रम में राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही एक रोचक तस्वीर भी देखने को मिली. जब राजीव गांधी की जीवनी पर आधारित फिल्म को लॉन्च करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और महेश जोशी ही मौजूद रहे. इन तस्वीरों में जब गोविंद डोटासरा ने सचिन पायलट को फिल्म लॉन्च करने को कहा और Pilot ने बटन दबाया तो राजनीति के नए समीकरण देखे जाने लगे.
डोटासरा ने किया राजीव गांधी को याद: डोटासरा ने राजीव गांधी को याद करते हुए पेगासस जासूसी को लेकर केन्द्र सरकार को निशाने पर लिया. मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि एक आतंकवादी संगठन के द्वारा की गई आतंकी घटना में राजीव गांधी शहीद हुए. आज देश के हाथ में जो मोबाइल दिखाई दे रहा है इसके लिए संचार क्रांति करने वाले नेता राजीव गांधी ही थे. लेकिन दुर्भाग्य से देश में ऐसी ताकत अब सत्ता में आ गई है जो राजीव गांधी के संचार क्रांति के सपने का दुरुपयोग कर रही है.
डोटासरा ने कहा कि आज यह कहा जा सकता है कि केंद्र सरकार राजीव गांधी की संचार क्रांति के सपने का दुरुपयोग कर पूरे देश के प्रमुख लोगों की जासूसी करवा रही है. उन्होंने कहा कि यह सपना राजीव गांधी और देश की जनता ने कभी नहीं देखा था की राजीव गांधी जो देश को संचार क्रांति के माध्यम से दुनिया पर कब्जा करने का अधिकार दे रहे हैं. उसी संचार क्रांति से देश में सत्ता में बैठे लोग हमारे देश के प्रमुख लोगों की जासूसी करवाएंगे. डोटासरा ने कहा कि अब समय आ गया है जब कांग्रेस पार्टी यह संकल्प ले कि ऐसी ताकतों को अब देश की सत्ता से बेदखल करना है.