ETV Bharat / city

ध्यान दें! पिछले 7 दिन में 10.5 मिमी दर्ज हुई बारिश, जहां पोकरण में सर्दी के तेवर दिखे तो वहीं पिलानी रहा सबसे ठंड - जयपुर न्यूज

प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है, जिससे तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश के पिछले 5 सालों के आंकड़े जारी किया. जिसमें पश्चिमी राजास्थान में 10.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहेगा.

Pilani has been the coldest in jaipur, पिछले 7 दिन में सबसे ठंडा रहा पिलानी
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 10:23 AM IST

जयपुर. राजस्थान में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी था, जिसके बाद शनिवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के पिछले 7 दिनों का आंकड़ा जारी किया है. इसमें प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान में बारिश का आंकड़ा 10.5 एमएम रहा.

वहीं तापमान की बात की जाए तो सबसे ज्यादा तापमान पिलानी में दर्ज किया गया है. ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले 24 घंटो में मौसम शुष्क रहेगा. बता दें कि शुक्रवार रात सबसे कम तापमान 13 डिग्री टोंक में दर्ज दिया है.

पिछले 7 दिन में सबसे ठंडा रहा पिलानी

वहीं मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के बाद तेज उत्तर पूर्वी हवाओं के साथ आने वाले दिनों में तेज सर्दी पड़ने की संभावना है, लेकिन दिन के तापमान में अभी भी सूर्य देव के तेवर बने हुए है. प्रदेश के दिन के औसतन तापमान की बात की जाए तो दिन का तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच में ही बना हुआ है.

पढ़ेंः कृपया गर्म कपड़े निकाल लें! मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन में बढ़ सकती है सर्दी

शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य शहरों में दिन-रात का तापमान (डिग्री में)

  • अजमेर- 28.5, 15.8
  • जयपुर- 28.3, 16.5
  • उदयपुर- 29.4 14.6
  • कोटा- 29.0, 15.9
  • बाड़मेर- 31.3, 17.9
  • जैसलमेर- 26.4, 15.3
  • जोधपुर- 31.5, 17.2
  • बीकानेर- 33.0, 18.7
  • चूरू- 31.8, 14.0
  • श्रीगंगानगर- 23.5, 14.8

कड़ाके की सर्दी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

वहीं उतरी भारत में लगातार हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते जैसलमेर के पोकरण में सर्दी के तेवर तेज हो गया है. तेज सर्द हवाओं ने आमजन को झकझोर कर रख दिया है. साथ ही तापमान में 5 से 7 डिग्री अचानक गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर होना पड़ रहा है.

उतरी भारत मे पश्चिमी विक्षोभ का सरहद पर असर

पढ़ेंः लेक सिटी उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, सर्द हवाओं ने शहरवासियों को कराया सर्दी का एहसास

शनिवार को अल सुबह आसमान में कोहरा छा गया. इस सर्दी में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरहदी जिले का चाधन और नहरी इलाका सबसे सर्द रहा. जिससे दोनों क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही नोख नाचना सहित सभी क्षेत्रो में भी हल्का कोहरा छाया हुआ है.

जयपुर. राजस्थान में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी था, जिसके बाद शनिवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के पिछले 7 दिनों का आंकड़ा जारी किया है. इसमें प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान में बारिश का आंकड़ा 10.5 एमएम रहा.

वहीं तापमान की बात की जाए तो सबसे ज्यादा तापमान पिलानी में दर्ज किया गया है. ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले 24 घंटो में मौसम शुष्क रहेगा. बता दें कि शुक्रवार रात सबसे कम तापमान 13 डिग्री टोंक में दर्ज दिया है.

पिछले 7 दिन में सबसे ठंडा रहा पिलानी

वहीं मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के बाद तेज उत्तर पूर्वी हवाओं के साथ आने वाले दिनों में तेज सर्दी पड़ने की संभावना है, लेकिन दिन के तापमान में अभी भी सूर्य देव के तेवर बने हुए है. प्रदेश के दिन के औसतन तापमान की बात की जाए तो दिन का तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच में ही बना हुआ है.

पढ़ेंः कृपया गर्म कपड़े निकाल लें! मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन में बढ़ सकती है सर्दी

शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य शहरों में दिन-रात का तापमान (डिग्री में)

  • अजमेर- 28.5, 15.8
  • जयपुर- 28.3, 16.5
  • उदयपुर- 29.4 14.6
  • कोटा- 29.0, 15.9
  • बाड़मेर- 31.3, 17.9
  • जैसलमेर- 26.4, 15.3
  • जोधपुर- 31.5, 17.2
  • बीकानेर- 33.0, 18.7
  • चूरू- 31.8, 14.0
  • श्रीगंगानगर- 23.5, 14.8

कड़ाके की सर्दी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

वहीं उतरी भारत में लगातार हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते जैसलमेर के पोकरण में सर्दी के तेवर तेज हो गया है. तेज सर्द हवाओं ने आमजन को झकझोर कर रख दिया है. साथ ही तापमान में 5 से 7 डिग्री अचानक गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर होना पड़ रहा है.

उतरी भारत मे पश्चिमी विक्षोभ का सरहद पर असर

पढ़ेंः लेक सिटी उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, सर्द हवाओं ने शहरवासियों को कराया सर्दी का एहसास

शनिवार को अल सुबह आसमान में कोहरा छा गया. इस सर्दी में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरहदी जिले का चाधन और नहरी इलाका सबसे सर्द रहा. जिससे दोनों क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही नोख नाचना सहित सभी क्षेत्रो में भी हल्का कोहरा छाया हुआ है.

Intro:जयपुर एंकर-- प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी था जिससे तापमान में भी लगातार गिरावट आरही थी,, जिसके बाद मौसम विभाग ने प्रदेश के पिछले 5 सालों के आंकड़ा जारी किया जिसमें पश्चिमी राजास्थान में 10. 5 mm बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई,, वही मौसम विभाग का मानना है कि आने 24 घंटे मौसम शुष्क रहेगा,,


Body:जयपुर-- राजस्थान प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी था,,, जिसके बाद आज मौसम विभाग ने प्रदेश के पिछले 7 दिनों का आंकड़ा जारी करा है,, जिसमे प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान में बारिश का आंकड़ा 10. 5 mm रहा है,, वही तापमान की बात की जाए तो सबसे कम तापमान पिलानी में दर्ज किया गया है. वही मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले 24 घंटो में मौसम शुष्क रहेगा है,, आपको बता दे कि बीती रात सबसे कम तापमान 13 डिग्री टोंक में दर्ज दिया है,,,, वही मौसम विभाग की माने तो हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फ बारी के बाद तेज उत्तर पूर्वी हवाओं के साथ आने वाले दिनों में तेज सर्दी भी पड़ने की संभावना जताई है ,,लेकिन दिन के तापमान में अभी भी सूर्य देव के तेवर बने हुए है,, प्रदेश के दिन के औसतन तापमान की बात की जाए तो दिन का तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच मे ही बना हुआ है,,

शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य शहरों के तापमान


शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य शहरों के तापमान (डिग्री में)

शहर दिन का तापमान रात का तापमान

अजमेर 28. 5 15. 8

जयपुर. 28.3 16.5

उदयपुर 29.4 14.6

कोटा 29.0 15.9

बाड़मेर 31.3 17.9

जैसलमेर 26. 4 15. 3

जोधपुर 31.5 17.2

बीकानेर 33.0 18. 7

चूरू 31.8 14.0

श्री गंगानगर 23.5 14. 8


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.