जयपुर. राजस्थान हाइकोर्ट (Rajasthan Highcourt) ने कांग्रेस की ओर से प्रस्तावित रैली (Congress proposed rally) के आयोजन के खिलाफ दायर जनहित याचिका को खारिज (PIL against congress rally dismissed) कर दिया है. सीजे अकील कुरैशी और जस्टिस उमाशंकर व्यास की खंडपीठ ने राजेश मूथा की ओर से दायर की गई यह जनहित याचिका खारिज कर दी है.
याचिका में कहा गया कि कांग्रेस पार्टी की ओर से आगामी 12 दिसंबर को महंगाई हटाओ रैली (Mehangai hatao rally news) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पार्टी के आला नेताओं सहित देशभर से करीब दो लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. याचिका में कहा गया कि कोरोना का नया वेरिएंट कई देशों में आ चुका है. यह पुराने वेरियंट से कई गुना घातक और तेजी से फैलने वाला है. याचिका में कहा गया कि रैलियों के आयोजन से कोरोना बढ़ने की पूरी संभावना है.
पढ़ें. बुद्धिजीवी वर्ग की अपील : राजस्थान में कांग्रेस की रैली और अमित शाह की सभा रद्द हो
कोरोना के नए वेरिएंट मिलने के चलते इसकी तीसरी लहर आने की भी संभावना हो गई है. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से रैली का आयोजन लोगों की जान कीमत पर किया जा रहा है और यह रैली लोगों के जीवन के लिए खतरा साबित हो सकती है. याचिका में गुहार की गई थी की रैलियों के आयोजन पर रोक लगाई जाए.