जयपुर. राजस्थान फिजियोथेरेपी एसोसिएशन ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया. दरअसल, फिजियोथेरेपी एसोसिएशन लंबे समय से मांग कर रहा है की एक स्वतंत्र फिजियोथेरेपी परिषद की स्थापना की जाए.
जयपुर फिजियोथेरेपी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजीत सहारन का कहना है कि हम लंबे समय से एक अलग से काउंसिल बनाने की मांग कर रहे हैं. जिसका सबसे ज्यादा फायदा यह होगा कि प्रदेशभर में जो बिना डिग्री के फर्जी तरीके से प्रैक्टिस कर रहे हैं, उन पर अंकुश लग पाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में करीब 21 हजार फिजियोथेरेपिस्ट और 24 फिजियोथेरेपी महाविद्यालय संचालित हैं, लेकिन हमारी इन मांगों को लेकर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.
यह भी पढ़ेंः भाजपा ही नहीं निर्दलीय विधायकों ने भी किया...आर्टिकल 370 को हटाने का समर्थन
वहीं, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के फिजियोथेरेपी डॉक्टर मगन सिंह का कहना है कि पड़ोसी राज्यों में काउंसिल का गठन हो चुका है, लेकिन पिछले कुछ सालों से हम सिर्फ इसका इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सोमवार को हम लोगों ने विधानसभा का घेराव किया है, ताकि हमारी आवाज सरकार तक पहुंच सके. वहीं, फिजियोथेरेपी एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है, तो वो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे.