जयपुर. कोरोना संक्रमण के दौरान कई लोगों के परिवार खत्म हो गए. ऐसे भी परिवार हैं जिनमें बच्चों के सर से मां बाप का साया उठ गया. जयपुर के पास स्थित जोबनेर कस्बे के गांव प्रतापपुरा में भी एक परिवार है. जिसपर कोरोना ने कहर बरपाया और 4 बच्चों के सर से पिता का साया छीन लिया. इस परिवार की मदद करने के लिए जोबनेर का फोटोग्राफर्स एसोसिएशन आगे आया और परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए 38 हजार रुपये जुटाए.
कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में सांभर उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित होने से दर्जनों लोगों की मौत हुई. कोरोना काल में अपनी जान गवाने वाले अधिकांश लोग अपने परिवार में कमाने वाले अकेले ही थे. जोबनेर के गांव प्रतापपुरा में शादी विवाह समारोह में फोटोग्राफी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले रफीक खान की जिंदगी भी कोरोना ने छीन ली. ऐसे में अब परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
जानकारी अनुसार रफीक खान गांव में फोटो स्टूडियो की दुकान करता था. पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब होने के बाद जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस परिवार पर इकलौते कमाने वाले रफीक खान की मौत के बाद परिवार आर्थिक संकट के बोझ तले दब गया. परिवार में 4 छोटे बच्चों और पत्नी के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल हो गया था.
ऐसे में फोटोग्राफर एसोसिएशन जोबनेर ने परिवार की आर्थिक संकट में मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाएं हैं. एसोसिएशन की ओर से परिवार के सदस्यों को 38851 की आर्थिक मदद की गई. इसके साथ ही आटा, दाल, चीनी, चावल, साबुन, नमक सहित जरूरत की खाद्य सामग्री देकर उनकी सहायता की. फोटोग्राफर एसोसिएशन जोबनेर की ओर से आमजन से अपील की गई कि कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे इस परिवार की मदद करें.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना से मुक्ति के लिए किया महायज्ञ
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी होती जा रही है. लेकिन अभी भी कोरोना का खतरा बना हुआ है. यदि लोगों ने लापरवाही बरती तो यह संक्रमण फिर बढ़ सकता है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक अनूठा प्रयास भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना से मुक्ति के लिए महायज्ञ का आयोजन किया. जिसमें भाजपा विधायक कालीचरण सराफ सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आहुतियां दी.