जयपुर. तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल (Fuel Price) के दाम में लगातार की जा रही बढ़ोतरी के कारण तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. घरेलू बाजार में कई राज्यों में डीजल भी 100 रुपये लीटर के पार जा पहुंचा है. रविवार को एक बार फिर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जयपुर में पेट्रोल 37 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है तो वहीं डीजल पर 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
तेल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है और हाल ही में घरेलू और वाणिज्य गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price) कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली थी. ऐसे में कोरोना काल (Corona Pandemic) में महंगाई के चलते आमजन त्रस्त हो गया है. हर दिन तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है.
पढ़ें : Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 90 नए मामले आए सामने, 4 मौत...कुल आंकड़ा 8934
आज यानी रविवार को तेल की कीमतों की बात की जाए तो पेट्रोल 106.36 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है तो वहीं डीजल की कीमत 98.55 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है. बीते माह यानी जून की बात की जाए तो पेट्रोल पर तकरीबन 4.52 रुपये बढ़ोतरी देखने को मिली थी, जबकि डीजल 4.09 रुपये महंगा हुआ है. इसके अलावा हाल ही में घरेलू और वाणिज्य सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई थी.