जयपुर. जनता पर महंगाई की मार लगातार जारी है. पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price Hike Today) की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
पेट्रोल के दाम में 29 पैसे और डीजल के दाम में सोमवार को 17 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके बाद पेट्रोल के दाम बढ़कर 108 रुपये 3 पैसे और डीजल के दाम बढ़कर 98.85 हो गए हैं. जुलाई महीने में पेट्रोल-डीजल के दाम की बात की जाए तो आज 12 जुलाई तक पेट्रोल और डीजल के दाम में 7 बार बढ़ोतरी भी हो चुकी है.
बता दें कि कोविड-19 में जहां एक तरफ महंगाई आमजन को मार रही है तो वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के दाम ने भी आमजन के लिए परेशानियां बढ़ा दी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. जहां पेट्रोल शतक को पार कर चुका है वहीं डीजल भी अब इस दौड़ में लगातार आगे की ओर बढ़ रहा है.
पढ़ें : जयपुर वज्रपात का LIVE वीडियो, 45 से 50 सैलानियों पर ऐसे गिरी थी आकाशीय बिजली
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के बाद आज राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 108.03 रुपये और डीजल के दाम 98.85 रुपये हो गए हैं. वहीं, पिछले 12 दिनों में पेट्रोल के दामों की बढ़ोतरी की बात की जाए तो तकरीबन 3 रुपये तक की बढ़ोतरी पेट्रोल के दाम में हो चुकी है. प्रीमियम पैट्रोल की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़कर 110 रुपये को पार कर चुके हैं.
इसके साथ ही श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 115 रुपये प्रति लीटर के नजदीक तक पहुंच चुका है. इससे आमजन के लिए लगातार परेशानी खड़ी हो रही है. राजस्थान में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल श्रीगंगानगर (Fuel Price in Sriganganagar) में मिल रहा है. बता दें कि पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के साथ ही घरेलू गैस के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है. वहीं दूसरी ओर सरस दूध के दाम में भी जयपुर डेयरी के द्वारा बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में जयपुर डेयरी के (Milk Price in Jaipur) द्वारा सरस दूध गोल्ड में 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.