जयपुर. राजधानी जयपुर की सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 शातिर स्थाई वारंटी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों बदमाश कई साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में मगन सिंह और बबलू जोसेफ हैं. जिसको पुलिस संगीन मारपीट के मामले में तलाश कर रही थी. जिसमें आखिरकार 13 साल बाद पुलिस कामयाब हुई.
दरअसल संगीन मारपीट के मामले में फरार चल रहे मगन सिंह को सीकर से गिरफ्तार किया गया है. तो वहीं बबलू जोसेफ को जयपुर के हसनपुरा पुलिया के नीचे से दबोचा गया. चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी बबलू जो 7 साल से पुलिस से बचने हसनपुरा पुलिया के नीचे सड़क पर एक खानाबदोश के रूप में जीवन यापन कर रहा था. इसके बारे में पुलिस को सालो बाद भी भनक नहीं लगी.
पढ़ेंः जयपुर: नींदड़ आवासीय योजना को लेकर आज आर या पार, किसान प्रतिनिधि मंडल की जेडीए परिसर में बैठक
बताया जा रहा है कि बबलू जोसेफ का पिता रेलवे में कार्यरत था. मगर बबलू ने खानाबदोश महिला से शादी कर ली और खुद भी खानाबदोश बन गया. वहीं मगन सिंह आर्मी के 61 केवलरी से रिटायर्ड है. जो कि 2013 से फरार चल रहा था. मगर बीच में ही अपनी यादाश्त भूल गया. जैसे ही सिंधी कैंप थाना प्रभारी जुल्फिकार अली को दोनों के बारे में सूचना मिली. तो उन्होंने आरोपियों को दबोच लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.