ETV Bharat / city

जयपुर में कुदरत का कहर...बारिश ने मचाई तबाही, पानी में ढह गए कई मकान - heavy news in rajasthan

शुक्रवार को जयपुर में लगातार तेज बारिश का दौर जारी रहा. जिसके चलते जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में बारिश का कहर देखने को मिला. यहां की अमरनाथ धाम कॉलोनी के कई मकान हवा में लटक रहे हैं, साथ ही कई इलाकों के मकान पानी में ढह चुके हैं...

राजस्थान न्यूज, jaipur news
तेज बारिश ने गिराए लोगों के घर
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 10:53 PM IST

जयपुर. राजधानी में कई दशक बाद शुक्रवार को जोरदार बारिश देखने को मिली है. तेज बारिश ने जयपुर के कई इलाकों में तबाही मचा कर रख दी. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में बारिश का कहर देखने को मिला. जयसिंह पुरा खोर की अमरनाथ धाम कॉलोनी के कई मकान हवा में ही लटक रहे हैं. मकानों के नीचे से पानी के तेज बहाव के कारण कटाव लग गए.

तेज बारिश ने गिराए लोगों के घर

बता दें कि मकानों के नीचे से खाई पड़ गई है. जिससे मकान का कुछ हिस्सा बिना नींव के ही टिका हुआ है. मकानों के आगे भी गहरी खाई पढ़ने से कई मकान गिरने की हालत में हो गए, तो कई मकानों के दरारें पड़ चुकी है, तो वहीं कई मकानों का कुछ हिस्सा ढह गया.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
बारिश के कारण ढह गए कई लोगों के घर

अमरनाथ धाम कॉलोनी के पीछे गलता वन क्षेत्र से आने वाली नदी तेज बहाव के कारण कॉलोनी के रास्ते से बह कर निकली. जिसने पूरी कॉलोनी की सड़कों को भी तहस-नहस कर दिया और मकानों के आगे खाई ही खाई पड़ चुकी हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी के पीछे वन विभाग की दीवार टूट गई और क्षीण बांध की पाल टूटने से पूरा पानी कॉलोनी के रास्ते से बहने लगे गया. जिससे मकानों में काफी नुकसान हुआ है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
कई मकानों में आई दरारें

वहीं, लोग अपने स्तर पर खाइयों में मिट्टी भरने का काम कर रहे हैं. साथ ही पूरी कॉलोनी की बिजली भी गुल हो गई. जिसके चलते लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. तो वहीं कई मकानों के नीचे खाई पढड़ने से लोग बेघर हो गए हैं. गंदगी और कचरा भी लोगों को घरों में घुस गया है. कॉलोनी की सीवर लाइन और पाइप लाइने भी टूट चुकी है, और मकानों में दरारें पड़ गई है. कई मकान गिरने की कगार पर है. जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ है. पीड़ित लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

पढ़ें- जयपुरः तेज बारिश से सराय बावड़ी इलाके में गिरा मकान, 2 व्यक्ति गंभीर

जोगियों की ढाणी में गिरा मकान...

जयसिंहपुरा खोर की जोगियों की ढाणी में एक मकान गिर गया जिससे काफी नुकसान हुआ है. जोगी की ढाणी में मोहनलाल योगी के घर के पीछे से तेज बहाव के साथ पानी आया और अचानक मकान धराशाई हो गया. गनीमत रही कि बारिश के वक्त सभी लोग बाहर की तरफ थे, जिससे जनहानि होने से बच गई.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
सड़कों पर भरा बारिश का पानी

हालांकि, मकान में पीड़ित का पूरा सामान दब गया. यहां तक कि खाने-पीने और राशन का सामान भी मलबे में दब गया. कपड़े, बिस्तर समेत अन्य कई जरूरी सामान भी मकान के नीचे दब चुके हैं. अब पीड़ित परिवार बेघर हो गया ऐसे में सिर पर छत भी नहीं रही है. ऐसे में बेघर हुए परिवार के लोगों को पड़ोसियों ने शरण दी है. पीड़ित मोहनलाल योगी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि सहायता दी जाए.

जयपुर. राजधानी में कई दशक बाद शुक्रवार को जोरदार बारिश देखने को मिली है. तेज बारिश ने जयपुर के कई इलाकों में तबाही मचा कर रख दी. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में बारिश का कहर देखने को मिला. जयसिंह पुरा खोर की अमरनाथ धाम कॉलोनी के कई मकान हवा में ही लटक रहे हैं. मकानों के नीचे से पानी के तेज बहाव के कारण कटाव लग गए.

तेज बारिश ने गिराए लोगों के घर

बता दें कि मकानों के नीचे से खाई पड़ गई है. जिससे मकान का कुछ हिस्सा बिना नींव के ही टिका हुआ है. मकानों के आगे भी गहरी खाई पढ़ने से कई मकान गिरने की हालत में हो गए, तो कई मकानों के दरारें पड़ चुकी है, तो वहीं कई मकानों का कुछ हिस्सा ढह गया.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
बारिश के कारण ढह गए कई लोगों के घर

अमरनाथ धाम कॉलोनी के पीछे गलता वन क्षेत्र से आने वाली नदी तेज बहाव के कारण कॉलोनी के रास्ते से बह कर निकली. जिसने पूरी कॉलोनी की सड़कों को भी तहस-नहस कर दिया और मकानों के आगे खाई ही खाई पड़ चुकी हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी के पीछे वन विभाग की दीवार टूट गई और क्षीण बांध की पाल टूटने से पूरा पानी कॉलोनी के रास्ते से बहने लगे गया. जिससे मकानों में काफी नुकसान हुआ है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
कई मकानों में आई दरारें

वहीं, लोग अपने स्तर पर खाइयों में मिट्टी भरने का काम कर रहे हैं. साथ ही पूरी कॉलोनी की बिजली भी गुल हो गई. जिसके चलते लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. तो वहीं कई मकानों के नीचे खाई पढड़ने से लोग बेघर हो गए हैं. गंदगी और कचरा भी लोगों को घरों में घुस गया है. कॉलोनी की सीवर लाइन और पाइप लाइने भी टूट चुकी है, और मकानों में दरारें पड़ गई है. कई मकान गिरने की कगार पर है. जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ है. पीड़ित लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

पढ़ें- जयपुरः तेज बारिश से सराय बावड़ी इलाके में गिरा मकान, 2 व्यक्ति गंभीर

जोगियों की ढाणी में गिरा मकान...

जयसिंहपुरा खोर की जोगियों की ढाणी में एक मकान गिर गया जिससे काफी नुकसान हुआ है. जोगी की ढाणी में मोहनलाल योगी के घर के पीछे से तेज बहाव के साथ पानी आया और अचानक मकान धराशाई हो गया. गनीमत रही कि बारिश के वक्त सभी लोग बाहर की तरफ थे, जिससे जनहानि होने से बच गई.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
सड़कों पर भरा बारिश का पानी

हालांकि, मकान में पीड़ित का पूरा सामान दब गया. यहां तक कि खाने-पीने और राशन का सामान भी मलबे में दब गया. कपड़े, बिस्तर समेत अन्य कई जरूरी सामान भी मकान के नीचे दब चुके हैं. अब पीड़ित परिवार बेघर हो गया ऐसे में सिर पर छत भी नहीं रही है. ऐसे में बेघर हुए परिवार के लोगों को पड़ोसियों ने शरण दी है. पीड़ित मोहनलाल योगी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि सहायता दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.