ETV Bharat / city

जयपुर: जेपी अंडरपास को दुरुस्त करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने JDA के आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

जयपुर के जेपी अंडरपास पर मिट्टी और पानी भरने से लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो चुका है. करीब एक सप्ताह बाद भी प्रशासन की ओर से जेपी अंड़रपास को दुरुस्त नहीं किया गया. ऐसे में स्थानीय लोगों ने जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर जेपी अंडरपास को दुरुस्त करने की मांग की है.

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 1:14 AM IST

Jaipur News, जेपी अंडरपास,  submitted memorandum
जयपुर में जेपी अंडरपास को दुरुस्त करने के लिए लोगों ने सौंपा ज्ञापन

जयपुर. 14 अगस्त को राजधानी में जोरदार बारिश हुई थी, जिससे कई जगह पर तबाही देखने को मिली. राजधानी में कई कच्ची बस्ती और कई कॉलोनियों में पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, कई कॉलोनियों में मिट्टी बहकर आने से मकान मिट्टी के नीचे ही दब गए. राजधानी की कई सड़कें भी बारिश के कारण खराब हो गई है.

जयपुर के जेपी अंडरपास पर भी मिट्टी और पानी भरने से लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो चुका है. करीब 1 सप्ताह बाद भी प्रशासन की ओर से जेपी अंड़रपास को दुरुस्त नहीं किया गया. जेपी अंडरपास पर लोगों का आवागमन बंद होने से लोगों में काफी आक्रोश है. मालवीय नगर विधानसभा जन समस्या समाधान समिति के संयोजक और पूर्व पार्षद अनिल शर्मा सहित स्थानीय लोगों ने जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर जेपी अंडरपास को दुरुस्त करने की मांग की.

पढ़ें: जालोरः गणेश प्रतिमा विसर्जन और जन समूह एकत्रित करने पर प्रतिबंध

लोगों का कहना है कि बारिश के कारण जेपी अंडरपास में मिट्टी और पानी भरने से रास्ता पूरी तरह बंद हो चुका है. एक सप्ताह बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. ऐसे में जेडीए के अधिकारियों से तुरंत समस्या का समाधान करने की मांग की गई है. साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि अगर 2 दिन के अंदर अंडरपास को सुचारू नहीं किया गया तो मालवीय नगर जन समस्या समाधान समिति के कार्यकर्ता खुद इसकी सफाई करके जनता के लिए रास्ता खोलने का काम करेंगे.

लोगों का कहना है कि जेपी अंडरपास को दुरस्त कर जल्द से जल्द लोगों का आवागमन शुरू किया जाए, जिससे क्षेत्र की जनता को हो रही परेशानी से निजात मिल सके. मालवीय नगर जन समस्या समाधान समिति के संयोजक और पूर्व पार्षद अनिल शर्मा ने बताया कि करीब 7 दिन बीत चुके हैं और अभी तक जेपी अंडरपास को बंद कर रखा है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस समस्या को लेकर जेडीए कमिश्नर को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान के लिए मांग की गई है.

पढ़ें: करौली में नशा मुक्ति भारत अभियान कार्यशाला का आयोजन

पूर्व पार्षद अनिल शर्मा ने कहा कि सरकार कोई काम नहीं कर पा रही है. जयपुर शहर की जनता केवल राम भरोसे चल रही है. सरकार के मंत्री कहते हैं कि कोई भी अधिकारी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ये अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि 7 दिन बाद भी जेपी अंडरपास बंद पड़ा हुआ है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 2 दिन में जेपी अंडरपास को चालू नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता खुद सफाई करके अंडरपास को चालू कर देंगे.

जयपुर. 14 अगस्त को राजधानी में जोरदार बारिश हुई थी, जिससे कई जगह पर तबाही देखने को मिली. राजधानी में कई कच्ची बस्ती और कई कॉलोनियों में पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, कई कॉलोनियों में मिट्टी बहकर आने से मकान मिट्टी के नीचे ही दब गए. राजधानी की कई सड़कें भी बारिश के कारण खराब हो गई है.

जयपुर के जेपी अंडरपास पर भी मिट्टी और पानी भरने से लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो चुका है. करीब 1 सप्ताह बाद भी प्रशासन की ओर से जेपी अंड़रपास को दुरुस्त नहीं किया गया. जेपी अंडरपास पर लोगों का आवागमन बंद होने से लोगों में काफी आक्रोश है. मालवीय नगर विधानसभा जन समस्या समाधान समिति के संयोजक और पूर्व पार्षद अनिल शर्मा सहित स्थानीय लोगों ने जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर जेपी अंडरपास को दुरुस्त करने की मांग की.

पढ़ें: जालोरः गणेश प्रतिमा विसर्जन और जन समूह एकत्रित करने पर प्रतिबंध

लोगों का कहना है कि बारिश के कारण जेपी अंडरपास में मिट्टी और पानी भरने से रास्ता पूरी तरह बंद हो चुका है. एक सप्ताह बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. ऐसे में जेडीए के अधिकारियों से तुरंत समस्या का समाधान करने की मांग की गई है. साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि अगर 2 दिन के अंदर अंडरपास को सुचारू नहीं किया गया तो मालवीय नगर जन समस्या समाधान समिति के कार्यकर्ता खुद इसकी सफाई करके जनता के लिए रास्ता खोलने का काम करेंगे.

लोगों का कहना है कि जेपी अंडरपास को दुरस्त कर जल्द से जल्द लोगों का आवागमन शुरू किया जाए, जिससे क्षेत्र की जनता को हो रही परेशानी से निजात मिल सके. मालवीय नगर जन समस्या समाधान समिति के संयोजक और पूर्व पार्षद अनिल शर्मा ने बताया कि करीब 7 दिन बीत चुके हैं और अभी तक जेपी अंडरपास को बंद कर रखा है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस समस्या को लेकर जेडीए कमिश्नर को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान के लिए मांग की गई है.

पढ़ें: करौली में नशा मुक्ति भारत अभियान कार्यशाला का आयोजन

पूर्व पार्षद अनिल शर्मा ने कहा कि सरकार कोई काम नहीं कर पा रही है. जयपुर शहर की जनता केवल राम भरोसे चल रही है. सरकार के मंत्री कहते हैं कि कोई भी अधिकारी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ये अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि 7 दिन बाद भी जेपी अंडरपास बंद पड़ा हुआ है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 2 दिन में जेपी अंडरपास को चालू नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता खुद सफाई करके अंडरपास को चालू कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.