जयपुर. राजधानी में संत-महंतों की अगुवाई में विप्र बंधुओ की ओर से अधिकार रैली निकाली गई. शहीद स्मारक से लेकर सिविल लाइन फाटक तक निकली इस रैली में बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग शामिल हुए. जहां परशुराम भगवान की वेशभूषा में विप्र बंधुओं ने अपनी आवाज बुलंद की.
विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेइया ने बताया कि विप्र कल्याण बोर्ड और देवस्थान बोर्ड में संत समाज से चेयरमैन की मांग को लेकर लगातार तीन महीने से धरना और अनशन करने के बावजूद बजट में विप्र कल्याण बोर्ड का गठन नहीं होना ब्राह्मण समाज की उपेक्षा को दर्शाता है. इन्हीं सब बातों को लेकर संत समाज के नेतृत्व में रैली निकालकर मुख्यमंत्री को इस बाबत अवगत करवाया गया.
पढ़ें- बस्सी में चोरी के मोटरसाइकिल के साथ 2 वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में ब्राह्मण कोटे से चार-चार केबिनेट मंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक समाज हित के विषय को संज्ञान में नहीं लाकर अपनी पार्टी ही नहीं बल्कि समाज के साथ धोखा कर रहे हैं. उनका दायित्व है कि जिस कोटे से वो उच्च पद पर आसीन हैं उनकी बात को मुख्यमंत्री के सामने रखें. संत समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघवेंद्र आचार्य के नेतृत्व में इस अधिकार रैली में विप्र महासभा और ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए.