जयपुर. राजधानी जयपुर में इन दिनों साइबर ठगों ने एक नई तरीके से लोगों को ठगना शुरू किया है. साइबर ठग अब लोगों को शराब की होम डिलीवरी करने का झांसा देकर अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं.
कोरोना का प्रकोप फैलने पर जिस तरह से साइबर ठगों ने कोरोना रिलीफ फंड के नाम पर अनेक फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. ठीक उसी प्रकार से अब शराब की दुकानें खुल जाने पर लोगों को शराब की दुकानों की लंबी लाइन से छुटकारा देना का लालच दे रहे हैं और उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि साइबर ठग परिस्थितियों के अनुसार अपनी ठगी का तरीका बदल रहे हैं. शराब की होम डिलीवरी के नाम पर ठगी करना साइबर ठगों ने शुरू किया है. जिसमें एक लिंक भेज कर लोगों को शराब की होम डिलीवरी करने और साथ ही शराब की कीमत का भुगतान ऑनलाइन करने को कहा जाता है.
यह भी पढे़ं- डूंगरपुर: गुटखा-तंबाकू पर बड़ी कार्रवाई, डीएसटी ने पकड़ा लाखों का गुटखा
जैसे ही कोई व्यक्ति साइबर ठगों के झांसे में आकर लिंक पर क्लिक कर बैंक संबंधित या फिर क्रेडिट या डेबिट कार्ड संबंधित जानकारी भरता है. वैसे ही साइबर ठग उस व्यक्ति के खाते से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन कर लेते हैं. ताज्जुब की बात तो यह है की इस तरह की ठगी का अनेक लोग शिकार हो चुके हैं. लेकिन अब तक किसी ने भी पुलिस में इसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करवाई है. पुलिस की साइबर सेल फिलहाल पड़ताल में जुटी हुई है.