ETV Bharat / city

मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ दान का विशेष महत्व, लोग बाजारों में खरीदने पहुंच रहे गजक-रेवड़ी - जयपुर न्यूज

मकर संक्रांति के दिन तिल, गुड़ दान करने और खाने का विशेष महत्व होता है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन तिल दान करने और खाने से लाभ मिलता है. संक्रांति से पहले लोग बाजारों में गजक-रेवड़ी खरीदने के लिए पहुंच रहे है. बाजारों में इसकी अलग अलग वैरायटी उपल्बध है.

Gajak-Revdi market In Jaipur,  जयपुर में गजक रेवड़ी का बाजार
गजक रेवड़ी का बाजार
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 4:58 PM IST

जयपुर. हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक मकर संक्रांति को दान पुण्य का महापर्व भी माना जाता है. हिंदू धर्म शास्त्रों अनुसार मकर संक्रांति के दिन तिल गुड़ दान करने और खाने का विशेष महत्व बताया जाता है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन तिल दान करने से व्यक्ति को उसका अभीष्ट लाभ मिलता है. यही वजह है कि लोग अपने खाने और दान करने के लिए गजक रेवड़ी खरीदने पहुंच रहे हैं.

गजक रेवड़ी का बाजार

सर्दी के मौसम में वातावरण का तापमान बहुत कम हो जाता है. जिसकी वजह से शरीर को कई तरह के रोग घेरने लगते हैं. ऐसे में मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ से बनी चीजें खाई जाती है और आपस में बांटी जाती हैं. बताया जाता है कि तिल और गुड़ गर्मी पैदा करने के साथ कई पोषक तत्व भी शरीर को प्रदान करते हैं. यही वजह है कि बाजारों में तिल गुड़ से बनी गजक रेवड़ी की दुकानें सजी हुई है और शहरवासी भी इन्हें खरीदने पहुंच रहे हैं.

ये पढ़ेंः 2 साल से इलाज को तरस रहा है गुलेरिया का 'राजूराम', बुढ़ी मां ने कहा- हमारी भी सुन लो सरकार

लोगों की माने तो मकर संक्रांति पर तिल गुड़ का दान विशेष फलदाई माना गया है. इसमें मिलावट की गुंजाइश भी ना के बराबर होती है. पुरानी मान्यताओं का अनुसरण और शरीर को मिलने वाले लाभ के चलते बड़ी संख्या में लोग गजक-रेवड़ी खरीदने पहुंच रहे हैं.

गजक की अलग-अलग वैरायटी

वहीं बाजार में भी इस बार तिल गुड़ से बनने वाली खाद्य सामग्री नई वैरायटी में उपलब्ध है. गजक विक्रेता की माने तो मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ खाने का महत्व है. ऐसे में उन्होंने लोगों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए इस बार तिल गुड़ से बने 100 से ज्यादा प्रकार की गजक-रेवड़ी तैयार की हैं. इनमें गुड़ की गजक, तिल सकरी, मावा रेवड़ी, गजक मावा लड्डू, तिल लड्डू, मैंगो गजक, चॉकलेट गजक, गुड समोसे शामिल है. जो 250 रुपए से 1000 रुपए तक प्रति किलो बाजार में उपलब्ध है.

ये पढ़ेंः Special: विदेश से लौटी महिला ने सरपंच बन बदल दी इस गांव की तस्वीर, पति हैं IPS

तिल में होते है ये पोषक तत्व

बता दें कि तिल को बेहद ही स्वास्थ्यवर्धक माना गया है. इसमें कॉपर, मैग्नीशियम, आयरन, फास्फोरस, जिंक, प्रोटीन, कैल्शियम, बी कांपलेक्स और कार्बोहाइड्रेट आदि महत्वपूर्ण तत्व पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं. जो कई बीमारियों के इलाज में मदद करते हैं. ये पाचन क्रिया को सही रखता है और शरीर को निरोगी बनाता है.

जयपुर. हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक मकर संक्रांति को दान पुण्य का महापर्व भी माना जाता है. हिंदू धर्म शास्त्रों अनुसार मकर संक्रांति के दिन तिल गुड़ दान करने और खाने का विशेष महत्व बताया जाता है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन तिल दान करने से व्यक्ति को उसका अभीष्ट लाभ मिलता है. यही वजह है कि लोग अपने खाने और दान करने के लिए गजक रेवड़ी खरीदने पहुंच रहे हैं.

गजक रेवड़ी का बाजार

सर्दी के मौसम में वातावरण का तापमान बहुत कम हो जाता है. जिसकी वजह से शरीर को कई तरह के रोग घेरने लगते हैं. ऐसे में मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ से बनी चीजें खाई जाती है और आपस में बांटी जाती हैं. बताया जाता है कि तिल और गुड़ गर्मी पैदा करने के साथ कई पोषक तत्व भी शरीर को प्रदान करते हैं. यही वजह है कि बाजारों में तिल गुड़ से बनी गजक रेवड़ी की दुकानें सजी हुई है और शहरवासी भी इन्हें खरीदने पहुंच रहे हैं.

ये पढ़ेंः 2 साल से इलाज को तरस रहा है गुलेरिया का 'राजूराम', बुढ़ी मां ने कहा- हमारी भी सुन लो सरकार

लोगों की माने तो मकर संक्रांति पर तिल गुड़ का दान विशेष फलदाई माना गया है. इसमें मिलावट की गुंजाइश भी ना के बराबर होती है. पुरानी मान्यताओं का अनुसरण और शरीर को मिलने वाले लाभ के चलते बड़ी संख्या में लोग गजक-रेवड़ी खरीदने पहुंच रहे हैं.

गजक की अलग-अलग वैरायटी

वहीं बाजार में भी इस बार तिल गुड़ से बनने वाली खाद्य सामग्री नई वैरायटी में उपलब्ध है. गजक विक्रेता की माने तो मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ खाने का महत्व है. ऐसे में उन्होंने लोगों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए इस बार तिल गुड़ से बने 100 से ज्यादा प्रकार की गजक-रेवड़ी तैयार की हैं. इनमें गुड़ की गजक, तिल सकरी, मावा रेवड़ी, गजक मावा लड्डू, तिल लड्डू, मैंगो गजक, चॉकलेट गजक, गुड समोसे शामिल है. जो 250 रुपए से 1000 रुपए तक प्रति किलो बाजार में उपलब्ध है.

ये पढ़ेंः Special: विदेश से लौटी महिला ने सरपंच बन बदल दी इस गांव की तस्वीर, पति हैं IPS

तिल में होते है ये पोषक तत्व

बता दें कि तिल को बेहद ही स्वास्थ्यवर्धक माना गया है. इसमें कॉपर, मैग्नीशियम, आयरन, फास्फोरस, जिंक, प्रोटीन, कैल्शियम, बी कांपलेक्स और कार्बोहाइड्रेट आदि महत्वपूर्ण तत्व पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं. जो कई बीमारियों के इलाज में मदद करते हैं. ये पाचन क्रिया को सही रखता है और शरीर को निरोगी बनाता है.

Intro:जयपुर - हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक मकर सक्रांति को दान पुण्य का महापर्व भी माना जाता है। हिंदू धर्म शास्त्रों अनुसार मकर सक्रांति के दिन तिल गुड़ दान करने और खाने का विशेष महत्व बताया जाता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन तिल दान करने से व्यक्ति को उसका अभीष्ट लाभ मिलता है। यही वजह है कि लोग अपनों और दान के लिए गजक रेवड़ी खरीदने पहुंच रहे हैं।


Body:सर्दी के मौसम में वातावरण का तापमान बहुत कम हो जाता है। जिसकी वजह से शरीर को कई तरह के रोग घेरने लगते हैं। ऐसे में मकर सक्रांति पर तिल और गुड़ से बनी चीजें खाई जाती है, और आपस में बांटी जाती हैं। बताया जाता है कि तिल और गुड़ शरीर में गर्मी पैदा करने के साथ कई पोषक तत्व भी शरीर को प्रदान करते हैं। यही वजह है कि बाजारों में तिल गुड़ से बनी गजक रेवड़ी की दुकानें सजी हुई है, और शहरवासी भी इन्हें खरीदने पहुंच रहे हैं। लोगों की माने तो मकर सक्रांति पर तिल गुड़ का दान विशेष फलदाई माना गया है। और इसमें मिलावट की गुंजाइश भी ना के बराबर होती है। यही वजह है की पुरानी मान्यताओं का अनुसरण और शरीर को मिलने वाले लाभ के चलते बड़ी संख्या में लोग गजक-रेवड़ी खरीदने पहुंच रहे हैं।
बाईट - अजय भाटिया, शहरवासी
बाईट - जितेंद्र बैरवा, शहरवासी

वहीं बाजार में भी इस बार तिल गुड़ से बनने वाली खाद्य सामग्री नई वैरायटी में उपलब्ध है। गजक विक्रेता की माने तो मकर सक्रांति पर तिल और गुड़ खाने का महत्व है। ऐसे में उन्होंने लोगों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए इस बार तिल गुड़ से बने 100 से ज्यादा गजक-रेवड़ी तैयार की हैं। इनमें गुड़ की गजक, तिल सकरी, मावा रेवड़ी, गजक मावा लड्डू, तिल लड्डू, मैंगो गजक, चॉकलेट गजक, गुड समोसे शामिल है। जो ₹250 से ₹1000 तक प्रति किलो बाजार में उपलब्ध है।
बाईट - रामस्वरूप, गजक विक्रेता


Conclusion:आपको बता दें कि तिल को बेहद ही स्वास्थ्यवर्धक खाद्य वस्तु माना गया है। इसमें कॉपर, मैग्नीशियम, आयरन, फास्फोरस, जिंक, प्रोटीन, कैल्शियम, बी कांपलेक्स और कार्बोहाइड्रेट आदि महत्वपूर्ण तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं। जो कई बीमारियों के इलाज में मदद करते हैं। ये पाचन क्रिया को भी सही रखता है और शरीर को निरोगी बनाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.