ETV Bharat / city

कोरोना वायरस संकट: सरकार की मदद के लिए बढ़ रहे हाथ, सीएम सहायता कोष में रुपए जमा करा रहे लोग

देश में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है और इसे रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार लगातार प्रयास कर रही है. कर्मचारी संगठन और अन्य लोग भी सरकार की मदद के लिए लगातार आगे आ रहे है और मुख्यमंत्री सहायता कोष में योगदान दे रहे है.

jaipur news, सीएम सहायता कोष, rajasthan news, corona virus news, corona virus in jaipur, कोरोना वायरस संकट, जयपुर में कोरोना वायरस, कोरोना वायरस से बचाव
मदद के लिए बढ़ रहे हाथ
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 8:31 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के चलते जयपुर में भी विषम परिस्थितियां बनी हुई है और इस विषम परिस्थिति में जनता और कर्मचारी संगठन भी सरकार के साथ है. कालाडेरा के गवर्नमेंट कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर ने भी इस नेक काम मे अपना योगदान दिया है. इसी कड़ी में एसोसिएट प्रोफेसर प्रभु दयाल जांगिड़ ने मुख्यमंत्री सहायत कोष के लिए 5 हजार रुपये का चेक जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम को सौंपा है.

सरकार की मदद के लिए बढ़ रहे हाथ

जांगिड़ ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने 21 हजार रुपये का अलग से चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी दिया है. साथ ही प्रभुदयाल जांगिड़ ने कहा कि शुरू से ही वे समाज सेवा में लगे हुए हैं और यह उनका शौक है इसी के चलते उन्होंने इस संकट की घड़ी में सरकार की मदद करने के लिए यह योगदान दिया है.

पढ़ेंः Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा

राजस्थान पटवार और कानूनगो संघ से जुड़े हुए कर्मचारियों ने भी अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है. साथ ही इस बाबत एक सहमति पत्र पटवार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कविया ने जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम को भी सौंपा है. नरेंद्र कविया ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पटवार संघ और कानूनगो संघ सरकार के साथ है और जिला प्रशासन के हर काम में पटवार संघ सक्रिय साझेदारी निभा रहा है.

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कलेक्ट्रेट जयपुर की ओर से भी इस महामारी से बचाव और राहत के लिए एक लाख 11 हजार की सहायता की गई है. उपनिदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग रितेश कुमार शर्मा ने बताया कि संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. जिला एवं ब्लाक कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने भी अपनी इच्छा से समाज के कमजोर वर्गों को भोजन और खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए यह मदद की है.

जयपुर. कोरोना वायरस के चलते जयपुर में भी विषम परिस्थितियां बनी हुई है और इस विषम परिस्थिति में जनता और कर्मचारी संगठन भी सरकार के साथ है. कालाडेरा के गवर्नमेंट कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर ने भी इस नेक काम मे अपना योगदान दिया है. इसी कड़ी में एसोसिएट प्रोफेसर प्रभु दयाल जांगिड़ ने मुख्यमंत्री सहायत कोष के लिए 5 हजार रुपये का चेक जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम को सौंपा है.

सरकार की मदद के लिए बढ़ रहे हाथ

जांगिड़ ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने 21 हजार रुपये का अलग से चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी दिया है. साथ ही प्रभुदयाल जांगिड़ ने कहा कि शुरू से ही वे समाज सेवा में लगे हुए हैं और यह उनका शौक है इसी के चलते उन्होंने इस संकट की घड़ी में सरकार की मदद करने के लिए यह योगदान दिया है.

पढ़ेंः Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा

राजस्थान पटवार और कानूनगो संघ से जुड़े हुए कर्मचारियों ने भी अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है. साथ ही इस बाबत एक सहमति पत्र पटवार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कविया ने जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम को भी सौंपा है. नरेंद्र कविया ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पटवार संघ और कानूनगो संघ सरकार के साथ है और जिला प्रशासन के हर काम में पटवार संघ सक्रिय साझेदारी निभा रहा है.

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कलेक्ट्रेट जयपुर की ओर से भी इस महामारी से बचाव और राहत के लिए एक लाख 11 हजार की सहायता की गई है. उपनिदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग रितेश कुमार शर्मा ने बताया कि संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. जिला एवं ब्लाक कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने भी अपनी इच्छा से समाज के कमजोर वर्गों को भोजन और खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए यह मदद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.