जयपुर. तेज गर्मी के साथ ही शहर में पानी का संकट भी खड़ा होने लगा है. राजधानी के आमेर इलाके में कई कॉलोनियों में पानी के लिए हाहाकार-हाहाकार मचा हुआ है. पीने के लिए लोगों को दूर-दराज इलाकों में जाकर पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
दरअसल, शहर के शिव कुंडा तलाई इलाके में लोगों को पानी के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है. इन दिनों 45 डिग्री तापमान और कोरोना संक्रमण का खतरा होने के बावजूद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर पानी के लिए लाइनों में लग रहे हैं. शिव कुंडा तलाई इलाके में लोगों के पेयजल का एकमात्र सहारा टैंकर है. इलाके में करीब 4 हजार घर है जोकि पानी के लिए टैंकर पर ही आधारित है. लोग पानी के इंतजार में सुबह से ही लाइने लगाकर खड़े हो जाते हैं और टैंकर को आते ही भीड़ टूट पड़ती है. इससे सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती हुई नजर आती है.
![जयपुर न्यूज, jaipur news, जयपुर में गहराया पानी का संकट, Water crisis deepens in Jaipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7399221_ae.jpg)
कई बार तो पानी के लिए आपस में झगड़े भी हो जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की प्यास से मरने से अच्छा तो कोरोना से ही मर जाएंगे. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी दिनभर पानी के लिए लाइनों में लगे रहते हैं. बच्चे भी बर्तन लेकर परिजनों के साथ लाइनों में लगकर दिनभर पानी ही भरते हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पाती है. इलाके में करीब 3 टैंकर पानी की सप्लाई के लिए दी जाती है, लेकिन तीन टैंकर से भी काम नहीं बनता.
![जयपुर न्यूज, jaipur news, जयपुर में गहराया पानी का संकट, Water crisis deepens in Jaipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7399221_as.jpg)
पढ़ेंः कोटा: मरीज की मौत का वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कंपाउंडर APO
पानी के इंतजार में धूप में खड़े होना पड़ता है
स्थानीय लोग अपने घरों के काम को छोड़कर कड़ी धूप में पानी के इंतजार में लगे रहते हैं. कई लोगों का तो नंबर ही नहीं आ पाता और खाली बर्तन लेकर ही वापस उनको घर लौटना पड़ता है. लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को भी अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ. हालांकि पहले एक टैंकर पानी सप्लाई दी जाती थी, लेकिन अब उसको बढ़ाकर तीन टैंकर कर दिए गए. लेकिन यह तीन टैंकर भी क्षेत्र के लोगों के लिए कम पड़ते हैं. क्षेत्र में पानी की अधूरी पाइप लाइन तो डाली गई है, लेकिन उसमें अभी तक सप्लाई शुरू नहीं हुई. ऐसे में स्थानीय लोगों की मांग है कि जो पाइप लाइन इलाके में डाली गई है उसमें पानी भी शुरू कर दिया जाए, ताकि लोगों की पानी की समस्या दूर हो सके.
![जयपुर न्यूज, jaipur news, जयपुर में गहराया पानी का संकट, Water crisis deepens in Jaipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7399221_aq.jpg)
पढ़ेंः CM गहलोत ने TWEET के जरिये रेल मंत्री पीयूष गोयल पर साधा निशाना
कोरोना संक्रमण का खतरा भी बना रहता है
स्थानीय निवासी राधा कृष्ण ने बताया कि तेज गर्मी पढ़ रही है, जिससे पानी की ज्यादा समस्या हो रही है. लॉकडाउन में भी लोग दिन भर पानी की लाइनों में खड़े रहते हैं. पानी के लिए इस तरह की भीड़ होने से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बना रहता है. अगर किसी को भी कोरोना होता है तो ऐसे में कई लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं.
जलदाय विभाग ने रोड की खुदाई करके अधूरी पाइपलाइन तो डाल दी, लेकिन आज तक पानी नहीं आया. पानी की इतनी समस्या है कि लोग कई किलोमीटर दूर से पानी के लिए आते हैं. कई बार तो पानी के लिए आपस में झगड़े भी हो जाते हैं. कोरोना संकट के चलते सरकार साफ सफाई की बात करती है, लेकिन घर में तो पीने के लिए पानी नहीं है.