ETV Bharat / city

कोरोना पॉजिटिव मरीज को आरयूएचएस में रखने पर लोगों ने जताया विरोध, बीमारी फैलने का बताया खतरा - जयपुर न्यूज

जयपुर के प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस में कोरोना वायरस पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों को रखने पर विधायक के बाद अब क्षेत्रीय लोग भी एतराज जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि पॉजिटिव मरीजों को आबादी क्षेत्र में रखा जा रहा है. इससे बीमारी के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.

corona positive patient in ruhs, आरयूएचएस में कोरोना मरीज, जयपुर में कोरोना वायरस
कोरोना मरीजों को आरयूएचएस में रखने पर लोगों का विरोध
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 6:52 PM IST

जयपुर. राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की एंट्री के साथ ही दहशत ने भी दस्तक दी है. सरकार ने कोरोना वायरस के मरीजों को एसएमएस अस्पताल से प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट किया है. यहां नौ संदिग्धों को भेजा गया है. जिसके बाद से इसका विरोध हो रहा है. पहले क्षेत्रीय विधायक अशोक लाहोटी और अब क्षेत्रीय लोगों ने भी इस पर एतराज जताया है. कोरोना वायरस को लेकर शहरवासी कितने जागरूक हैं, ये जानने जब ईटीवी भारत प्रताप नगर स्थित गोकुलधाम सोसायटी पहुंचा, तो वहां ये विरोध झलक पड़ा.

कोरोना मरीजों को आरयूएचएस में रखने पर लोगों का विरोध

यहां लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस पड़ोसी देश चीन से फैली हुई बीमारी है. जिसके पॉजिटिव केस अब देश में भी देखने को मिल रहे हैं. हालांकि यहां घर से बाहर निकला पुरुष वर्ग तो एहतियात के तौर पर मास्क लगाए मिला. लेकिन बच्चों के लिए अभी भी स्कूल से नोटिफिकेशन निकाले जाने का इंतजार किया जा रहा है.

वहीं क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि चीन में हजारों की संख्या में कोरोना वायरस से लोगों की मौत हो रही है. वहां एहतियात के तौर पर पॉजिटिव मरीजों को शहर के बाहर अस्पताल बना कर रखा जा रहा है. लेकिन यहां आरयूएचएस जोकि प्रताप नगर आबादी क्षेत्र में बना है, वहां पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है. ये सरकार के रवैये पर सवाल खड़े करता है.

ये पढ़ेंः कोरोना के कहर के चलते पर्यटन विभाग ने निरस्त किया होली फेस्टिवल, जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी

सरकार ने आरयूएचएस के आदेश तो जारी कर दिए. लेकिन इस आदेश में ये नहीं बताया है कि आरयूएचएस में नियमित उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बुधवार से अस्पताल में आना है या नहीं. ऐसे में सरकारी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

जयपुर. राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की एंट्री के साथ ही दहशत ने भी दस्तक दी है. सरकार ने कोरोना वायरस के मरीजों को एसएमएस अस्पताल से प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट किया है. यहां नौ संदिग्धों को भेजा गया है. जिसके बाद से इसका विरोध हो रहा है. पहले क्षेत्रीय विधायक अशोक लाहोटी और अब क्षेत्रीय लोगों ने भी इस पर एतराज जताया है. कोरोना वायरस को लेकर शहरवासी कितने जागरूक हैं, ये जानने जब ईटीवी भारत प्रताप नगर स्थित गोकुलधाम सोसायटी पहुंचा, तो वहां ये विरोध झलक पड़ा.

कोरोना मरीजों को आरयूएचएस में रखने पर लोगों का विरोध

यहां लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस पड़ोसी देश चीन से फैली हुई बीमारी है. जिसके पॉजिटिव केस अब देश में भी देखने को मिल रहे हैं. हालांकि यहां घर से बाहर निकला पुरुष वर्ग तो एहतियात के तौर पर मास्क लगाए मिला. लेकिन बच्चों के लिए अभी भी स्कूल से नोटिफिकेशन निकाले जाने का इंतजार किया जा रहा है.

वहीं क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि चीन में हजारों की संख्या में कोरोना वायरस से लोगों की मौत हो रही है. वहां एहतियात के तौर पर पॉजिटिव मरीजों को शहर के बाहर अस्पताल बना कर रखा जा रहा है. लेकिन यहां आरयूएचएस जोकि प्रताप नगर आबादी क्षेत्र में बना है, वहां पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है. ये सरकार के रवैये पर सवाल खड़े करता है.

ये पढ़ेंः कोरोना के कहर के चलते पर्यटन विभाग ने निरस्त किया होली फेस्टिवल, जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी

सरकार ने आरयूएचएस के आदेश तो जारी कर दिए. लेकिन इस आदेश में ये नहीं बताया है कि आरयूएचएस में नियमित उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बुधवार से अस्पताल में आना है या नहीं. ऐसे में सरकारी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.