ETV Bharat / city

जयपुर : सहकारिता विभाग में मेडिकल अनुभाग के 3 कर्मचारी कोरोना संक्रमित...पेंशनर्स 7,8, 9 दिसंबर को जमा कराएं मेडिकल बिल - मेडिकल अनुभाग कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

राज्य सहकारिता विभाग उपभोक्ता संघ के मेडिकल अनुभाग के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं. ऐसे में जिन पेंशनर्स को मेडिकल बिल जमा कराने के लिए 25,26,27 नवंबर की तारीख आवंटित की गई थी, उनके बिल अब 7,8,9 दिसंबर को जमा करे जाएंगे. बाकी दिन बिल जमा करने की प्रक्रिया यथावत जारी रहेगी.

जयपुर पेंशनर्स के बिल होंगे जमा, Jaipur pensioner bills will be deposited
जयपुर उपभोक्ता संघ ने पेंशनर्स के बिल जमा करने में परिवर्तन किया
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 8:27 PM IST

जयपुर. राज्य सहकारिता विभाग उपभोक्ता संघ ने पेंशनर्स के बिल जमा करने की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है. ये बिल 25 से 27 नवंबर तक जमा होने थे. लेकिन मेडिकल अनुभाग के तीन कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बिल जमा करने का काम फिलहाल रोक दिया गया है. पेंशनर्स अब अपने मेडिकल बिल 7 से 9 दिसंबर तक जमा करा सकते हैं.

उपभोक्ता संघ के प्रबंध संचालक मुरार सिंह जाड़ावत ने बताया कि मेडिकल अनुभाग में कार्यरत तीन कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण यह बदलाव किया गया है. जाड़ावत ने बताया कि बाकी दिन में लगातार बिल जमा करने की प्रक्रिया जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि जिन पेंशनर्स के बिल जमा करने की तारीख 25, 26, 27 नवंबर आवंटित की गई थी, वे पेशनर्स अब 7, 8 और 9 दिसंबर को मेडिकल अनुभाग में आकर अपने बिल जमा करा सकते हैं.

प्रबंध संचालक ने बताया कि पेंशनर्स की सुविधा के लिए नेहरू प्लेस स्थित कार्यालय के दूरभाष 0141-2742724 पर फोन कर अपना समय और वरीयता क्रमांक आवंटित करने की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने बताया कि यह सुविधा सभी कार्य दिवस और कार्यालय समय में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को प्रभावी रूप से लागू करने और कार्यालय में पेंशनर या उनके प्रतिनिधि के ठहराव को कम से कम करने के उपाय किए गए हैं.

पढे़ं- छात्रा की जबरन शादी के प्रयास का मामला, दिल्ली महिला आयोग ने राजस्थान सरकार को लिखा पत्र

जाड़ावत ने बताया कि पेंशनर्स को कोरोना संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग की गाइड लाइन का पूरा पालन करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल अनुभाग में सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि पैशनर्स को यह कोशिश करनी चाहिए कि वे अपने क्लेम बिल किसी युवा व्यक्ति को अथॉरिटी जारी कर जमा करवाएं. जिससे वे कोरोना संक्रमण के दायरे से बचे रहे.

जयपुर. राज्य सहकारिता विभाग उपभोक्ता संघ ने पेंशनर्स के बिल जमा करने की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है. ये बिल 25 से 27 नवंबर तक जमा होने थे. लेकिन मेडिकल अनुभाग के तीन कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बिल जमा करने का काम फिलहाल रोक दिया गया है. पेंशनर्स अब अपने मेडिकल बिल 7 से 9 दिसंबर तक जमा करा सकते हैं.

उपभोक्ता संघ के प्रबंध संचालक मुरार सिंह जाड़ावत ने बताया कि मेडिकल अनुभाग में कार्यरत तीन कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण यह बदलाव किया गया है. जाड़ावत ने बताया कि बाकी दिन में लगातार बिल जमा करने की प्रक्रिया जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि जिन पेंशनर्स के बिल जमा करने की तारीख 25, 26, 27 नवंबर आवंटित की गई थी, वे पेशनर्स अब 7, 8 और 9 दिसंबर को मेडिकल अनुभाग में आकर अपने बिल जमा करा सकते हैं.

प्रबंध संचालक ने बताया कि पेंशनर्स की सुविधा के लिए नेहरू प्लेस स्थित कार्यालय के दूरभाष 0141-2742724 पर फोन कर अपना समय और वरीयता क्रमांक आवंटित करने की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने बताया कि यह सुविधा सभी कार्य दिवस और कार्यालय समय में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को प्रभावी रूप से लागू करने और कार्यालय में पेंशनर या उनके प्रतिनिधि के ठहराव को कम से कम करने के उपाय किए गए हैं.

पढे़ं- छात्रा की जबरन शादी के प्रयास का मामला, दिल्ली महिला आयोग ने राजस्थान सरकार को लिखा पत्र

जाड़ावत ने बताया कि पेंशनर्स को कोरोना संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग की गाइड लाइन का पूरा पालन करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल अनुभाग में सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि पैशनर्स को यह कोशिश करनी चाहिए कि वे अपने क्लेम बिल किसी युवा व्यक्ति को अथॉरिटी जारी कर जमा करवाएं. जिससे वे कोरोना संक्रमण के दायरे से बचे रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.