जयपुर. राजधानी के कल्याण जी के रास्ते में बुधवार रात को हुए दो पक्षों में विवाद के बाद हालात शांतिपूर्ण है. हालांकि, एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. पुलिस ने उपद्रव फैलाने वाले कई लोगों को चिन्हित किया है. जिनमें से पुलिस ने उपद्रव करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. चिन्हित किए गए बाकी लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है.
इलाके में तनाव पूर्ण माहौल होने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने दोनों पक्षों के लोगों से मीटिंग कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. इसके बाद से ही लगातार पुलिस के अधिकारी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
कोतवाली थाना अधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि इलाके में दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसके बाद से ही पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. हालांकि, विवाद को ज्यादा बढ़ने नहीं दिया गया और लोगों को समझाइश कर मामला शांत करवा दिया गया है. इसके बाद इलाके में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है. एहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें- नाबालिग छात्रा का अपहरण कर स्कूल के सामने फेंका, मामला दर्ज
बता दें कि कल्याण जी के रास्ते में बुधवार रात दो पक्षों में विवाद होने के बाद तनावपूर्ण माहौल बन गए थे. इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाब्ता तैनात किया था. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया. हालांकि, इस बार पुलिस ने मामले को ज्यादा नहीं बढ़ने दिया और इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद करने की भी जरूरत नहीं पड़ी और ना ही धारा 144 लगाने की जरूरत पड़ी. उसके बाद से ही पुलिस इस तरह के मामलों को लेकर गंभीरता बरत रही है ताकि इलाके में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे.