जयपुर. विधानसभा का विशेष सत्र शनिवार से शुरू हो चुका है. विधानसभा में केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ राज्य सरकार विधेयक लेकर आ रही है. इसी के साथ महामारी संशोधन विधेयक, मास्क की अनिवार्यता संयुक्त चार विधेयक सोमवार को पेश किए जाएंगे.
ऐसे में कृषि कानून को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कृषि कानून को लेकर केंद्र ने ही तीनों बिल पेश किए थे, वो तीनों इंटर लिंक हैं. जिससे किसानों के बजाय व्यापारियों को इसका लाभ होगा. ऐसे में किसानों को लाभ देने के लिए तीनों कानूनों के खिलाफ नए विधेयक राज्य विधानसभा में पेश किए जाएंगे. इससे किसानों को फसल का उचित दाम दाम मिलेगा. साथ ही जमाखोरी नहीं होगी.
पढ़ें- कृषि बिल लाकर राज्य की कांग्रेस सरकार ने संघीय ढांचे को चुनौती दी है: वासु देवनानी
उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों को आंसू रुलाने का काम केंद्र सरकार कर रही है और अपने वादों पर वो खरी नहीं उतर रही है, जबकि जो केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी दुगुनी करने के बाद कहती थी, लेकिन उद्योगपतियों को ही लाभ देने का काम कर रहे हैं, जो कांग्रेस सरकार राजस्थान में नहीं होने देना चाहती. क्योंकि देश भर में किसान आक्रोशित हैं और समय रहते यदि बिल में संसोधन नहीं किया गया तो आने वाले समय में बीजेपी का नाम भी लोगों की जुबान पर नहीं होगा.