जयपुर. राजस्थान भाजपा रविवार को 11 सौ मंडलों में एक साथ कार्यसमिति की बैठक कर मिशन 2023 विजय संकल्प (Rajasthan BJP Mission 2023) के लिए जुट गई. इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा (PCC Chief Govind Singh Dotasara comment on BJP) पर तंज कसा है. डोटासरा ने कहा है कि प्रदेश भाजपा को मिशन 2023 विजय संकल्प से पहले खुद के नेताओं में सुलह का संकल्प करने की जरूरत है. डोटासरा ने कहा कि साल 2023 में राजस्थान में कांग्रेस वापस सरकार बनाएगी और 2024 में केंद्र में मोदी की सरकार का जाना तय है.
रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी के मिशन 2023 विजय संकल्प अभियान और मंडलों की कार्यसमिति की बैठक को लेकर जमकर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि इन बैठकों में भी भाजपा नेताओं में आपस में चल रही खींचतान ही सामने आएगी. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा विजय संकल्प से पहले यह बताएं कि केंद्र की मोदी सरकार ने बीते 7 सालों में राजस्थान के लिए क्या किया. यह भी बताएं कि राजस्थान से आने वाले 25 सांसदों ने अपने-अपने जिले और इलाके के लिए क्या किया. डोटासरा के अनुसार भाजपा में तो केवल नेताओं के बीच एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ लगी है.
किरोड़ी लाल मीणा और वसुंधरा राजे का दिया उदाहरण
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से साल 2021 की यादों से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट की जिक्र किया, जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का एक भी फोटो नहीं था. वहीं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को भरतपुर में हुई भाजपा मोर्चो की संयुक्त बैठक में बोलने का मौका तक नहीं देना का मामला भी डोटासरा ने उठाया. डोटासरा ने कहा कि पंचायत राज चुनाव में करौली और गंगानगर में भाजपा एक भी प्रधान और जिला प्रमुख नहीं बन पाया ये सब भाजपा में अंतर्कलह का ही परिणाम है.