जयपुर. 15 फरवरी से ग्रेड पे 3,600 सहित अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन कर रहे पटवारियों ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए मंगलवार को सत्याग्रह यज्ञ किया. साथ ही सरकार से मांग की कि आने वाले बजट मपटवारियों की वेतन विसंगति को दूर कर ग्रेड पे 3600 दी जाए.
राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल ने बताया कि पटवारियों की मांग पूरी करने के लिए प्रदेश के पटवारियों ने सरकार ध्यानाकर्षण सत्याग्रह यज्ञ किया. यज्ञ में सभी पटवारियों ने आहुतियां दी.
प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ पिछले 14 महीनों से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है. इसी मांग को लेकर शहीद स्मारक पर धरना भी पिछले 9 दिन से लगातार जारी है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही. राजस्व मंत्री का भी रवैया असंवेदनशील है, जिसके कारण पटवारी में रोष व्याप्त है.
पढ़ें- 5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के खिलाफ एसएफआई ने निकाली आक्रोश रैली
निमिवाल ने उम्मीद जताई कि 24 फरवरी को पेश होने वाले बजट में पटवारियों की वेतन विसंगति जरूर दूर कर दी जाएगी. पटवारियों ने कहा कि यदि राजस्व मंत्री पटवार संघ की मांगों के समर्थन में सकारात्मक कार्रवाई नहीं करते हैं, तो मंत्री के आवास का घेराव भी किया जाएगा. पटवार संघ ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है, तो मजबूरन पटवारियों को सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा.
पटवारियों की मांग है कि पटवारी के पद को तकनीकी घोषित कर उनका ग्रेड पे 3600 किया जाए. एसीपी योजना के तहत 9, 18, 27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28, 32 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान दिया जाए. इसके अलावा पूर्व में हुए लिखित समझौतों को लागू करने की भी मांग राजस्थान पटवार संघ ने की है.