जयपुर. राजस्थान प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट जब जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची तो फ्लाइट को करीब 20 मिनट तक हवा में ही चक्कर काटने पड़े. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक रनवे पर नोटम (नोटिस टू एयरमैन) रहता है.
ऐसे में रनवे के बंद रहने पर न ही कोई फ्लाइट लैंड कर सकती है और न ही टेक ऑफ कर सकती है. इसके चलते गुरुवार को इंडिया की फ्लाइट को 20 मिनट तक हवा में ही चक्कर काटने पड़े. बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट A1- 611 मुंबई से जयपुर शाम 4:10 बजे पहुंच गई थी.
लेकिन नोटम 4:30 बजे तक रहता है, जिसके कारण फ्लाइट को 20 मिनट तक हवा में ही रुकना पड़ा. जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसा नजारा पहले भी कई बार देखा गया है. इससे पहले भी कई बार नोटम के समय में आने वाली फ्लाइट को हवा में ही चक्कर काटना पड़ता है. जिसकी वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानी होती है. जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले 3 महीने से नोटम लगा हुआ है, जिसके चलते न ही कोई फ्लाइट टेक ऑफ होती है न ही कोई फ्लाइट लैंड होती है.