जयपुर. शुक्रवार के दिन ही विश्व प्रसिद्ध चूहों वाली देवी करणी माता का जन्म हुआ था. जिसके बाद सप्तमी को करणी जयंती दिवस के रूप में मनाया जाता है. राजधानी जयपुर में भी बनीपार्क स्थित करणी माता मंदिर में करणी जयंती उत्सव मनाया गया. जहां करणी जयंती उत्सव के तहत करणी माता की विशेष पूजा अर्चना कर भव्य आरती की गई.
हालांकि कोरोना के चलते इस बार हर साल आयोजित होने वाले करणी जयंती शोभायात्रा स्थगित कर दी गई. मंदिर परिसर में करणी माता की विशेष पूजा अर्चना कर आंशिक रूप से जयंती शोभायात्रा निकाली गई. इस मौके पर मंदिर परिसर को भव्य आकर्षक रौशनी और फूल-मालाओं से सजाया गया. इसको लेकर जयपुर प्रांतीय चारण महासभा के अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को मंदिर परिसर में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए करणी जयंती मनाई गई.
पढ़ेंः स्पेशल: 5 साल में बनी अद्भुत गुफा, वैष्णो धाम से आई है मां की पवित्र ज्योति
इस बार कोरोना महामारी के चलते शोभायात्रा स्थगित करनी पड़ी, लेकिन मंदिर परिसर में औपचारिक शोभायात्रा जरूर निकाली गई. वहीं करणी जयंती शोभायात्रा में चारण समाज के लोग और अन्य भक्त सीमित संख्या में मौजूद रहे. जहां सभी ने मां करणी के दरबार में धोक लगाकर कोरोना से जल्द मुक्ति की कामना भी की.