जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 53 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
बता दें कि जयपुर में करीब 53 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है.जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 397 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गों को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
पढ़ेंः चाकसू में चालक को झपकी आने से पिकअप चढ़ा डिवाइडर पर, चालक और परिचालक घायल
कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
आदर्श नगर थाना इलाके में चंद्रशेखर पार्क के पास पूर्व दिशा से मकान नंबर 516/ 5 से पश्चिम दिशा में मकान नंबर 511/ 5 तक और सामने पश्चिम दिशा में चंद्रशेखर आजाद पार्क गली नंबर 5 तक कर्फ्यू लगाया गया है. खोनागोरियां थाना इलाके में सरस्वती कॉलोनी गोनेर रोड में मकान नंबर 1 से 20 तक कर्फ्यू लगाया गया है. मालपुरा गेट थाना इलाके में 80 फीट रोड, राय पथ सांगानेर में पूर्व दिशा में संजय पांचाल का मकान नंबर 294 तक एवं दक्षिण में केशव के मकान नंबर 289 तक, सागर कॉलोनी जैन नसिया रोड में दक्षिण दिशा में जैन छात्रावास तक और पश्चिम दिशा में लोटस डेयरी तक कर्फ्यू लगाया गया है.
जवाहर नगर थाना इलाके में शांति पथ पत्रकार कॉलोनी में मकान नंबर डी-65 से कटारिया चौराहा तक, सेक्टर 5 में मकान नंबर 5 ख 8 से मकान नंबर 5 ख 2 और मकान नंबर 5 ग 31 से मकान नंबर 5 ग 1 तक, सेक्टर 5 में मकान नंबर 5 झ 11 से मकान नंबर 5 ड 25 एवं मकान नंबर 5 झ 72 से मकान नंबर 5 ढ़ 80 तक, सेक्टर 4 में मोनीलेक हॉस्पिटल के पास मकान नंबर 4 ब 1 से भगत ढाबा तक कर्फ्यू लगाया गया है.
पढ़ेंः कोई नहीं कह रहा- DJ वाले बाबू मेरा गाना बजा दे...कोरोना काल में फोटोग्राफरों का भी हाल बेहाल
जयपुर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर और ज्योति नगर थाना समेत करीब 53 थाना इलाके में कर्फ्यू लागू किया गया है.
इन इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू
मुहाना थाना इलाके में मंगलम आनंदा सिटी के आईरस ब्लॉक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में मंगलम आनंदा सिटी के दुलीप ब्लॉक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके के पार्थसार्थ रेजिडेंसी के ब्लॉक ए-28 से ए-28ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.